Yami Gautam Exclusive: ‘मैंने कभी ये नहीं कहा, सिर्फ वुमेन सेंट्रिक फिल्में ही करूंगी’
पिछले कुछ सालों में यामी गौतम ने कई महिला केंद्रित फिल्में की हैं. उनकी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में भी यामी प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली हैं. उनकी इस फिल्म में एक महिला एनआईए अफसर की कहानी बताई गई है.
हमने यामी से पूछा कि क्या उन्हें अब वुमन सेंट्रिक फिल्में ही ऑफर हो रही हैं या फिर वो खुद इस तरह की फिल्मों का चयन कर रहीं हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में हमारे सवाल का जवाब देते हुए यामी गौतम ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है और उन्होंने कभी नहीं कहा है कि वो वुमेन सेंट्रिक फिल्में करना चाहती हैं.
यामी ने कहा, “मेरी पिछले कुछ सालों की और खा कर इन दो-तीन सालों की फिल्में देखकर ऐसा आपको लग सकता है कि मैं वुमेन सेंट्रिक फिल्में कर रही हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता, कभी मैंने बोला है कि मैं ऐसी फिल्में कर रही हूं जिनमें मेरे किरदार के इर्द-गिर्द ही फिल्म की कहानी घूमती रहे. मैंने अगर इस तरह की कोई फिल्म की भी है तो वो इसलिए की है कि उस फिल्म की कहानी में दम था. अब ‘थर्सडे’ जैसी फिल्म में लोगों को लग सकता है कि मैं हेडलाइन बनी हूं. लेकिन वो ठीक है. अब हम एक्टर हैं और एक फिल्म का चेहरा हम बन सकते हैं. लेकिन मेरी सारी फिल्मों में सिर्फ कहानी ही हीरो होती है. मैंने ये कभी नहीं कहा है कि मैं वुमेन सेंट्रिक फिल्में करूंगी.