Yami Gautam की Article 370 सुपरहिट बनने के लिए तैयार, मंडे टेस्ट में फेल हुई Laapata Ladies
बीते वीकेंड में यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने थिएटर्स में अच्छा माहौल जमाए रखा. किरण राव की डायरेक्ट की हुई ‘लापता लेडीज’ ने भी अपनी लिमिटेड स्क्रीनिंग में दम दिखाया और पिछले महीने से चल रही शाहिद कपूर-कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ भी सॉलिड बनी रही.
नया सोमवार इन तीनों फिल्मों के लिए नया टेस्ट लेकर आया. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अपने दूसरे हफ्ते में चल रही ‘आर्टिकल 370’, अभी स्लो पड़ने के मूड में नहीं है. लेकिन आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ मंडे टेस्ट में ऐसा कमाल नहीं कर पाई जो इसका आगे का रास्ता साफ करे. इस फिल्म के लिए वर्किंग डेज बहुत मश्किल होने वाले हैं.
आर्टिकल 370′ का जलवा कायम
यामी गौतम की फिल्म ने दूसरे वीकेंड में भी दमदार कमाई की. पहले वीकेंड के कलेक्शन 25.45 करोड़ के मुकाबले, दूसरे वीकेंड में इसकी कमाई 40% से भी कम गिरी, जो बहुत सॉलिड ट्रेंड है. ‘आर्टिकल 370’ बीते वीकेंड 15 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन लेकर आई.
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि नए मंडे ने इस फिल्म की रफ्तार पर थोड़ा सा ब्रेक तो लगाया है मगर फिल्म के 11वें दिन के कलेक्शन के हिसाब से इसका ट्रेंड फिर भी सॉलिड है. ‘आर्टिकल 370’ ने इस सोमवार करीब 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ फिल्म ने 11 दिन में करीब 56 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है और जल्द ही 60 करोड़ तक पहुंच जाएगी. रिपोर्ट्स के हिसाब से यामी की फिल्म 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और इस हिसाब से अब ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने वाली है.