यमुनानगर: श्री राम मंदिर का निर्माण, देश वासियों का सौभाग्य:कंवरपाल

कैबिनेट मंत्री, विधायक और जिला अध्यक्ष भी हुए शामिल

यमुनानगर, 14 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में होने वाली मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर रविवार को जिला यमुनानगर में श्री राम यात्रा भव्य तरीके से निकाली गई।यमुनानगर के मधु चौक पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने श्री राम यात्रा का स्वागत किया व भगवान श्री राम के चरणों में नमन करते हुए उनकी पालकी को अपने कंधों पर लेकर आगे बढ़ाया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या धाम में भगवान श्री राम लला का पावन मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर गज, सिंह, हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं हैं। ये पवित्र मूर्तियाँ राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी हैं।

सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि परिसर में चारों वेदों की सभी शाखाओं का पारायण और यज्ञ अनवरत चल रहा है। देश के सभी राज्यों से इस अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि यह सनातन प्रतिष्ठा की पुनर्स्थापना का अवसर है, सभी वर्गों के लोग बहुत उत्साहित है। सभी रामसेवक अपने-अपने स्तर पर प्रभु श्रीराम यात्रा का आयोजन कर रहे हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *