श्रीराम पथ पर चढ़ा यात्रा का रंग, अयोध्या के लिए शुरू हो रहीं ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेनें, Vande Bharat में वेटिंग लिस्ट जारी
अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं में उनकी एक झलक पाने की कामना अब चरम पर पहुंच गई है।
प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए देश भर से आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट हो गई हैं।
पहली बार आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस में भी एक-एक सीट के लिए श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। इस ट्रेन में 27 जनवरी तक वेटिंग है। इसके बाद भी 80 प्रतिशत तक सीटें भर चुकी हैं। रेलवे ने भी अयोध्या जाने के लिए कई आस्था स्पेशल ट्रेनों के रूट और टाइम टेबल की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। उत्तर रेलवे की 16 आस्था स्पेशल ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी।
वहीं आनंद विहार से अयोध्या आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 25 जनवरी को 31 वेटिंग चेयरकार में है। 26 जनवरी को 51 और 27 को 18 वेटिंग लिस्ट है। यही हाल वंदे भारत एक्सप्रेस की एक्जीक्यूटिव क्लास का भी है। ट्रेन में 28 जनवरी के बाद ही कंफर्म टिकट मिल रहे हैं। दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस की स्लीपर में 142, एसी थर्ड में 62 और एसी सेकेंड में वेटिंग 23 तक हो गई है। कैफियात एक्सप्रेस की स्लीपर की वेटिंग 200, एसी थर्ड की वेटिंग 83 और एसी सेकेंड में भी 22 तक वेटिंग हो गई है। फरक्का और गरीब नवाज एक्सप्रेस की स्थिति भी ऐसी ही है।