आप भी ₹50 वाली होलीडे स्पेशल ट्रेन का मजा लेना चाहते हैं? क्या है खासियत इस चार डिब्बे वाली ट्रेन में.
कालका शिमला रेलवे की शुरुआत हो चुकी है यह विश्व की धरोहर कहीं जाने वाली हॉलीडे स्पेशल ट्रेन है पहले दिन ही इस ट्रेन के शुरू होते ही पर्यटकों की बड़ी भारी संख्या की भीड़ देखने को मिली रेलगाड़ी को 1:05 पर कालका रेलवे स्टेशन से शुरू किया गया जो कि 7:30 बजे शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंची इस रेलगाड़ी की शुरुआत मई से होने वाली थी लेकिन पर्यटक को की बढ़ती हुई संख्या देखते हुए इसको 1 सप्ताह पहले से ही शुरू कर दिया गया है।
चार डिब्बों वाली हॉलीडे स्पेशल ट्रेन
शिमला कालका एक्सप्रेस सुबह शिमला से 9:00 बजे चलेगी जो कि दोपहर में 3:50 पर कालका पहुंचेगी इस ट्रेन का किराया मात्र ₹50 प्रति व्यक्ति रखा गया है कालका रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन का होलीडे के लिए संचालन किया गया है अभी फिलहाल इस ट्रेन में मात्र 4 डिब्बे ही लगाए गए हैं अगर जरूरत पड़ेगी तो इस ट्रेन में और भी डिब्बे जोड़ दिए जाएंगे।
कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर अभी मात्र है ट्रेन चल रही हैं इनमें से सुबह 3:30 पर कालका शिमला पैसेंजर ट्रेन सुबह 5:25 पर मोटर कार ट्रेन सुबह 5:45 पर शिवालिक डीलक्स सुबह 6:20 पर कॉल का शिमला एक्सप्रेस और सुबह 7:00 बजे विस्ताडोम, दिन में 12:10 पर हिमालयन क्वीन ट्रेन कालका से शिमला की तरफ चलाई जा रही है।
31 मई तक सभी ट्रेन रहेंगी बुक
अगर आप पहाड़ों के सुंदर नजारों का आनंद लेना चाहते हैं तो रेलगाड़ी से सफर करना सही है और इन दिनों ऐसा ही हो रहा है इससे ट्रेन में सफर करने वाले सभी पर्यटकों के लिए यह ट्रेन सभी पर्यटकों की पसंद भी बन चुकी है कालका शिमला रेलवे ट्रैक के सभी ट्रेनों की बुकिंग 31 मई तक बुक हो गई है अप्रैल में लाखों पर्यटक शिमला में छुट्टियां बिताने गए हैं मौसम का सही मजा लेने के लिए पड़ोसी राज्यों से भी लोग शिमला में आते हैं।
गर्मियों में पर्यटन के लिए रहेगी बढ़ोतरी
पर्यटन कारोबारियों ने इस बार उम्मीद लगाई है कि उनका यह गर्मी का सीजन सबसे अच्छा सीजन होने वाला है।क्योंकि पर्यटकों की आवाजाही लगातार अधिक संख्या में देखने को मिलेगी। अप्रैल के महीने में भी हिमाचल में होने वाली बर्फ पारी से पर्यटन की संख्या में अधिकता देखने को मिली है। लोग अधिक संख्या में हिमाचल की वादियों को देखने के लिए आना चाहते हैं। हिमाचल आने के लिए लोग खुद का वाहन चलाने और थकान से बचने के लिए ट्रेन का ही सहारा लेते हैं।