बस 2 कप चाय की कीमत पर मिल रहा है 2 लाख रुपये का बीमा, ये खबर सच है भाई!
भविष्य के लिए या फिर जीवन को सुरक्षित बनाने की बात आती है तो ज्यादातर लोग यही कहते नजर आते हैं- ‘अरे इतना पैसा ही कहां बचता है कि कहीं निवेश करा जाए या फिर कोई बीमा पॉलिसी ली जाए.’ पैसे ना होने का राग अलापते हुए हम परिवार को हमेशा जोखिम में डाल कर चलते हैं.
और ऐसा भी नहीं है कि परिवार को जोखिम से बचाये रखने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है. आजकल तो सरकार ने ऐसी योजनाएं चलाई हुई हैं कि महज चाय-बीड़ी के खर्च में आप एक पॉलिसी ले सकते हैं और जोखिम के समय परिवार की छोटी-मोटी मदद की जा सकती है.
भारत में एक बड़ा तबका रोज कुआं खोदकर पानी पीने वाला है. ऐसे वर्ग के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana- PMSBY) योजना शुरू की हुई है. इस योजना में मात्र 20 रुपये सालाना के खर्च पर 2 लाख रुपये का बीमा कराया जा सकता है.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
केंद्र सरकार ने 28 फरवरी, 2015 को अपने बजट में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की घोषणा की थी. इसका सालाना प्रीमियम मात्र 20 रुपये है. हालांकि जब यह योजना शुरू की गई थी, उस समय इसका प्रीमियम महज 12 रुपये सालाना था. यानी एक रुपये महीना. 20 रुपये पर बीमाधारक का दुर्घटना बीमा किया जाता है. यह योजना 18 से 70 साल के आयु वर्ष के लोगों के लिए है.