रामायण से भी चुन सकते हैं अपने लाडले या लाडली का नाम, ये रहे बेस्ट ऑप्शन

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस 4 दिन ही रह गए हैं. ऐसे में देशभर के भक्तों के बीच उत्साह दोगुना होता हुआ नजर आ रहा है. अयोध्या के साथ ही पूरे देश में इस दिन की तैयारियां जोरों शोरों से चालू हैं. लोग अपने घरों और मोहल्ले को ऐसे लाइटों के साजा रहे हैं कि मानों दिवाली नजदीक आ रही हो. यहां तक की कई गर्भवती महिलाएं जिनकी डिलीवरी डेट भी इसी महीने की हैं , वो 22 तारीख को बच्चे की डिलीवरी कराने की मांग कर रही हैं.

साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने बच्चे का नाम रामायण से जुड़े नामों पर रखना चाह रहे हैं. क्योंकि हमारे नाम का प्रभाव पर्सनैलिटी और व्यवहार पर जरुर पड़ता है. ऐसे में हर कोई अपने बच्चे का एक ऐसा नाम रखना चाहता है जिसका उनपर गहरा और अच्छा प्रभाव पड़े. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप रामायण से जुड़े इन महान और ज्ञानी लोगों के नाम पर अपने बेटा या बेटी का चयन कर सकते हैं.

लड़के के लिए नाम

पराक्ष

ये नाम आपके लड़के के लिए बिल्कुल यूनिक और अच्छा है. इसका अर्थ उज्ज्वल और चमकदार होता है.

जैत्र

भगवान राम को जैत्र के नाम से भी पुकारा जाता है. जिसका अर्थ जीत और विजय का प्रतीक होता है. ऐसे में अपना बच्चे का नाम जैत्रा भी रख सकते हैं.

लव या कुश

भगवान राम और देवी सीता के दो पुत्रों को नाम लव और कुश थे. ऐसे में आप अपने लड़के के लिए इन दोनों में से एक नाम को भी चुन सकते हैं.

अवदेश

श्री राम को अवदेश के नाम से भी पुकारा जाता था. इस नाम का मतलब अयोध्यान के राजा है. अगर आप लड़के का कुछ यूनिक नाम रखना चाहते है तो ये नाम भी आप रख सकते हैं.

मारुति

श्री राम जी के प्रिय भक्त हनुमान जी हैं. ऐसे में राम भक्त अपने बच्चे का नाम हनुमान जी के नाम पर रखना चाहते हैं तो मारुति भी लिख सकते हैं.

लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न

राम जी 4 भाई थे. उनके तीन छोटे भाईयों के नाम लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न हैं. आप अपने बच्चे के लिए इन नामों में से किसी एक नाम का भी चयन कर सकते हो.

लड़की के लिए नाम

भूमिजा

राजा जनक ने एक यज्ञ किया था, जिसके बाद खेत में हल चलाने के दौरान एक कलश में मां सीता मिली थी. भूमि से जन्म होने के कारण उनका नाम भूमिजा ही पुकारा जाता है.

पार्थवी

माता सीता का जन्म भूमि से हुआ और वो समाई भी भूमि में थी. इसलिए उन्हें पृथ्वी के बेटी के रूप में जाना जाता है. अगर अपनी लड़की का नाम पार्थवी भी रख सकते हो.

उर्मिला, मांडवी और श्रुतकीर्ति

देवी सीता चार बहनें थी. जिनमें वो सबसे बड़ी और बाकी की तीन छोटी बहने थी. उर्मिला, मांडवी और श्रुतकीर्ति देवी सीता की छोटी बहनों के नाम हैं.

अंजना

अंजना हनुमान जी की माता का नाम था. इसलिए हनुमान जी को अंजनी पुत्र के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप बच्चे का नाम राम जी के प्रिय भक्त हनुमान पर रखना चाहते हो तो आप इस नाम को भी चुन सकते हो

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *