सिर्फ 6 हजार रुपये में खरीद सकते हैं 55 inch Smart TV, यहां चल रही है दीवाली की असली सेल
फेस्टिव सीजन की बंपर सेल चल रही है. Amazon से लेकर Flipkart तक लोगों को रिझाने के लिए एक से बढ़कर एक डील्स दे रही हैं. अगर आपने नया स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बनाया है तो ये बढ़िया मौका है. दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता Blaupunkt के स्मार्ट टीवी पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं.
आप केवल 6,299 रुपये में नया स्मार्ट टीवी ऑर्डर कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में आपको ये ऑफर्स मिलेंगे. ब्लापंक्ट ने भारी छूट के साथ 43 और 55 इंच के स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए हैं.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल आम लोगों के लिए आज रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं, फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर्स के लिए 7 अक्टूबर से ही सेल शुरू हो गई है. ब्लापंक्ट के स्मार्ट टीवी खरीदने पर आप 25 हजार रुपये तक बचा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रही शानदार डील्स की डिटेल्स आप यहां देख सकते हैं.
Blaupunkt Flipkart: ₹6,299 में नया LED TV
जर्मन इलेक्टॉनिक्स ब्रांड ब्लापंक्ट ने फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप में स्मार्ट टीवी पर डील्स निकाली हैं. Blaupunkt Sigma (24 inch) HD Ready LED स्मार्ट टीवी 42 फीसदी डिस्काउंट पर मिल जाएगा. यह स्मार्ट टीवी मात्र 6,299 रुपये में मिल रहा है. इसका ओरिजनल प्राइस 10,999 रुपये है, लेकिन आपको इतना खर्च करने की जरूरत नहीं है.
Blaupunkt 43 inch TV: ₹30,000 से भी सस्ता
ब्लापंक्ट ने 43 इंच का QLED TV लॉन्च किया है. लेटेस्ट टीवी 1.1 अरब कलर्स और QLED 4K डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें HDR10+ और डॉल्बी विजन की सपोर्ट मिलेगी. कई शानदार फीचर्स के साथ आने वाला स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट सेल में 28,999 रुपये में मिलेगा.
गूगल असिस्टेंट से चलने वाला रिमोट और TruSurround साउंड इसे और खास बनाते हैं. ये स्मार्ट टीवी Google TV के जरिए चलता है.
Blaupunkt 55 inch TV: ₹25,000 तक बचेंगे
जर्मन ब्रांड ने हाल ही में 55 इंच Google TV को लॉन्च किया है. ये टीवी 4K HDR10+ डिस्प्ले और 1.1 अरब कलर्स के साथ पेश किया गया है. फ्लिपकार्ट पर ये नया टीवी 34,999 रुपये में मिलेगा.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसकी MRP 59,999 रुपये है. यानी इसे खरीदने पर 25,000 रुपये की बचत करने का मौका मिल रहा है.