WhatsApp में बना पाएंगे नोट्स, सबसे पहले दिखेंगे जरूरी मैसेज, जानें कैसे?

मेटा ओन्ड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स ग्रुप चैट के साथ पर्सनल मैसेज को पिन कर पाएंगे। यह फीचर यूजर को जरूरी मैसेज को हाईलाइट करने का ऑप्शन देता है, जिससे आप जरूरी मैसेज को सबसे पहले एक्सेस कर पाएंगे। इससे आपको मैसेज सर्च करने में ज्यादा वक्त नहीं बिताना पड़ेगा। यह नोट्स बनाने के तौर पर होगा। जैसे आप अपनी बुक में कुछ जरूरी प्वाइंट को हाइलाइट कर देते हैं, वैसे ही वॉट्सऐप में प्वाइंट को डायरी की तरह मेनटेन कर पाएंगे। यह एक तय समय के लिए होगा। इसमें आपको 24 घंटे, 7 दिनों और 30 दिनों का ऑप्शन मिलता है। ऐसे में आप अपनी सुविधा के मुताबिक तय समय के लिए वॉट्सऐप पिन मैसेज को सेट कर पाएंगे।

कैसे सेट करें पिन मैसेज

पिन मैसेज का फीचर एंड्रॉइड के साथ आईओएस डिवाइस में दिया जाता है। साथ ही डेस्कटॉप और वेब दोनों वर्जन पर भी उपलब्ध रहता है। यह सभी मैसेज जैसे टेक्स्ट, पोल, इमेज, ईमोजी को सपोर्ट करता है। यूजर खास मैसेज को लॉन्ग प्रेस करके पसंदीदा मैसेज को पिन कर पाएगा

कैसे पिन और अनपिन करें मैसे जाएं

ड्रॉइड यूजर्स को मैसेज पिन करने के लिए मैसेज को होल्ड करना होगा। इसके बाद आपको More Options को सेलेक्ट करना होगा। फिर पिन और इसके बाद ड्यूरेशन का ऑप्शन दिया जाएगा।

इसी तरह आईफोन यूजर्स टैप और होल्ड करके मैसेज को पिन कर पाएंगे।वेब और डेस्कटॉप यूजर्स Menu ऑप्शन पर क्लिक करके Pin Messages ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Pin Duration को सेलेक्ट करके मैसेज पिन करपाएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *