Airplane mode में भी चला सकते हैं फोन में इंटरनेट, ये जुगाड़ आएगा काम

Airplane mode में भी चला सकते हैं फोन में इंटरनेट, ये जुगाड़ आएगा काम

अगर आप भी एयरप्लेन मोड पर इंटरनेट चलाने के मजे लेना चाहते हैं तो ये इंफॉर्मेशन आपके लिए है. कई बार स्मार्टफोन को एयरप्लेन मोड पर रखना मजबूरी होता है. लेकिन एयरप्लेन मोड पर फोन रखने के बाद लगभग सभी काम रूक जाते हैं. आप न तो यूट्यूब पर गाने सुन सकते हैं न ही इंस्टाग्राम स्क्रॉल कर सकते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग भी नहीं कर पाते हैं. आपको ये परेशानी न झेलनी पड़ जाए इसके लिए हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप एयरप्लेन मोड पर भी फोन में डेटा चला सकेंगे.

Force LTE Only (4G/5G)
इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर Force LTE Only (4G/5G) टाइप करें.
इसके बाद यहां पर आपको ऐप शो हो जाएगा, इस ऐप को फोन में इंस्टॉल करें.
इंस्टॉल करने के बाद आपको 4 ऑप्शन शो होंगे, उसमें से दूसरे ऑप्शन- METHOD2:(ANDROID 11+) पर क्लिक करें.
इसके बाद फोन इन्फॉर्मेशन में जाएं, यहां मोबाइल रेडियो पावर का ऑप्शन शो होगा.
मोबाइल रेडियो पावर के ऑप्शन को इनेबल करें और अपने स्मार्टफोन में एयरप्लेन मोड ऑन कर दें.

Force LTE Only (4G/5G)

इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपके स्मार्टफोन में एयरप्लेन मोड पर भी डेटा चलने लगेगा. यानी अब आप अपने फोन में सभी सर्विस इस्तेमाल कर सकेंगे.

ये हैं ऐप का फायदें
गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 रेटिंग मिली हुई है और अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं.

ये ऐप आपको नेटवर्क को 4G/3G/2G में बदलने और सलेक्टेड नेटवर्क में बने रहने में मदद करेगा.

ध्यान दें कि Force LTE ऐप हर स्मार्टफोन को सपोर्ट नहीं करता है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका स्मार्टफन किस ब्रांड का है. दरअसल कुछ स्मार्टफोन ब्रांड अपने डिवाइस में नेटवर्क स्विच करने के ऑप्शन को बंद रखते हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *