शादी की बात सुनकर लगता है डर, आप हो सकते हैं इस बीमारी के शिकार

Gameophobia : अक्सर आपने अपने आस-पास ऐसे लोग देखे होंगे जो ‘हम कभी शादी नहीं करेंगे’ कहते हैं। ऐसे लोगों के दिल में हमेशा शादी और प्यार को लेकर डर बना रहता है। कुछ लोग इन्हें आम बात समझ बैठते हैं और मजे-मजे में इस बात को जाने देते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक तरह की गंभीर बीमारी होती है। इस बीमारी का शिकार हुए युवक, युवतियां अपने दिल की बात कहने से डरते हैं। शादी की बात सुनकर तो यह दूर भागते हैं।

दरअसल, इस तरह के व्यक्ति एक खास तरह की बीमार का शिकार होते हैं। इस बीमारी को गेमोफोबिया कहा जाता है। गेमोफोबिया का मतलब होता है शादी या किसी प्रकार का संबंध बनाने से डर लगना। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर गैमोफोबिया होता क्या है ?

गेमोफोबिया क्या होता है ?

जब भी कोई शख्स किसी दूसरे व्यक्ति के साथ किसी तरह के संबंध बनाने से बेहद ज्यादा डरता या घबराता है तो मान लें कि वह गेमोफोबिया से ग्रस्त है। उदाहरण के तौर पर शादी को लेकर डरना, किसी के साथ लम्बे समय तक रिश्ता न रखना आदि गैमोफोबिया के लक्षण हैं। गैमोफोबिया का शिकार हुए व्यक्ति के लिए यह बेहद खतरनाक होता है क्योंकि उनके लिए लम्बे समय तक किसी के साथ भी संबंध बनाना मुश्किल होता है। यह डर किसी भी व्यक्ति के रोमांटिक व सामाजिक रिश्तों, व्यावसायिक जिन्दगी को नकारात्मक रूप से बहुत प्रभावित कर सकता है

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *