हावड़ा ब्रिज के ये 5 फैक्ट्स नहीं जानते होंगे आप, हैरान कर देगी कहानी..
हावड़ा ब्रिज के हैरान कर देने वाले फैक्ट्स
हावड़ा ब्रिज अपने निर्माण के समय सबसे लंबा ब्रैकट ब्रिज था और वर्तमान में इस तरह का यह छठा दुनिया का सबसे लंबा ब्रिज है. यह पश्चिम बंगाल में हुगली नदी पर बनाया गया है.
1965 में इस ब्रिज का नाम बंगाल के मशहूर कवि रविंद्रनाथ टैगोर से हटाकर रबिंद्र नाथ सेतु कर दिया गया. अब यह हावड़ा ब्रिज के नाम से मशहूर है.
इस ब्रिज की उंचाई 23 मीटर है, इसपर रोजना ट्रैफिक लगभग 1 लाख गाड़ियों की है. 150000 लोग इसपर पैदल चलने वाले लोग हैं, तभी यह दुनिया की सबसे व्यस्त ब्रैकट ब्रिज के रूप में जानी जाती है.
कोलकाता के इस फेमस ब्रिज को बनाने के लिए एक भी नट और स्क्रू की जरूरत नहीं पड़ी है, इतने बड़े ढ़ाचें को एक साथ सेट करने के लिए एक भी नट को न लगाना हैरान कर देने वाला है.
इस मशहूर ब्रिज को कई फिल्मों में देखा गया है, जैसे कि दो बिगहा जमीन, चाइना टाउन, अमर प्रेम और भी कई फिल्मों की शूटिंग यहां की गई है.