आप भी इस वीकेंड जरूर बनाएं देहरादून की 6 जगहों का प्लान ,यात्रा हमेशा याद रहेगी
ट्रेवल न्यूज़ डेस्क !!! देवभूमि उत्तराखंड की खूबसूरती से कौन वाकिफ नहीं है। खासतौर पर घूमने के शौकीन लोग उत्तराखंड जाना पसंद करते हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में गिना जाता है।
हिमालय की शिवालिक श्रृंखला में स्थित, देहरादून को सुंदरता का सबसे अच्छा उदाहरण कहा जाता है। वहीं, प्रकृति प्रेमियों से लेकर एडवेंचर प्रेमियों के लिए देहरादून की यात्रा बेहतरीन हो सकती है। अगर आप देहरादून जाने का प्लान बना रहे हैं. तो यहां की कुछ अद्भुत जगहों पर जरूर जाएं। इससे आपकी यात्रा हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी. आइए आपको देहरादून के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों के नाम बताते हैं, जिनकी खोज करके आप एक अनोखा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
सहस्रधारा- देहरादून से 15 किमी की दूरी पर स्थित राजपुर गांव में सहस्रधारा नामक स्थान है, जो बेहद खास है। सहस्रधारा का अर्थ है हजार नदियाँ। सहस्रधारा अपने सल्फर जल झरने के लिए भी प्रसिद्ध है। जिसकी मदद से आप त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
रोबेरनी गुफ़ा – रोबेरनी गुफ़ा, जिसे गुच्चु पानी के नाम से भी जाना जाता है, देहरादून से 18 किमी की दूरी पर स्थित है। 650 मीटर लंबी इस गुफा से पानी की धाराएं निकलती हैं। वहीं स्थानीय कहानियों के मुताबिक ब्रिटिश शासन के दौरान कुछ डाकू अंग्रेजों का सामान लूटने के लिए इस गुफा में घुस जाते थे और अंग्रेज सैनिक उन्हें पकड़ने मेंनाकाम रहते थे.