हाथ से नहीं धोने पड़ेंगे कपड़ें, जहां जाएं साथ ले जाएं मिनी वॉशिंग मशीन

हाथ से नहीं धोने पड़ेंगे कपड़ें, जहां जाएं साथ ले जाएं मिनी वॉशिंग मशीन

अगर आप भी सर्दियों में ठंडे पानी से कपड़े धो-धो कर परेशान हो गए हैं तो ये मिनी वॉशिंग मशीन आपके लिए है. नॉर्मली वॉशिंग मशीन बड़ी साइज की आती है और सफर में साथ लेकर नहीं जा पाते हैं. लेकिन हम आपको ऐसी वॉशिंग मशीन के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने साथ लेकर कहीं भी घूम सकते हैं. यही नहीं आप इसमें कैसे भी कपड़े आसानी से धो सकते हैं. ये आपके घर में ज्यादा जगह भी नहीं लेगी.

ROMINO Latest Mini Washing Machine
इस मिनी वॉशिंग मशीन को आप कैंपिंग के दौरान भी लेकर जा सकते हैं. इसमें आप अपने कपड़े धो भी सकते हैं और ड्राई भी कर सकते हैं. इस वॉशिंग मशीन में वजन भी ज्यादा नहीं होता है. इसकी ओरजिनल कीमत 9,999 रुपये है लेकिन आप इसे 71 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 2,899 रुपये में खरीद सकते हैं.

TOXIC Mini Washing Machine
पोर्टेबल वॉशिंग मशीन आपका काफी काम आसान कर सकती है. इसे आप अपने साथ सपर में कहीं भी लेकर जा सकते हैं. हॉस्टल या कैंपिंग के लिए ये वॉशिंग मशीन ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी कीमत भी आपके बजट में है. वैसे तो इसकी ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है लेकिन आप इसे 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,985 रुपये में खरीद सकते हैं.

tmwilla Washing-Machine
ये वॉशिंग मशीन फोल्ड होकर इतनी छोटी हो जाती है जिसे आप अपने बैग में कैरी कर सकते हैं. इसमें आपके कपड़े धुल भी सकते हैं और सूख भी सकते हैं. ये वॉशिंग मशीन आपको 2 हजार रुपये से कम में मात्र 1,890 रुपये में मिल रही है.

DMR Model Portable Mini Washing
ये वॉशिंग मशीन वैसे तो 6499 रुपये में आती है लेकिन इन दिनों अमेजन पर 17 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 5,399 रुपये में मिल रही है.

ध्यान रहे ये वॉशिंग मशीन कम कपड़ें धोने वालों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है. लेकिन अगर आप ज्यादा कपड़ों को धोने के लिए वॉशिंग मशीन देख रहे हैं तो आपको अपनी बजट थोड़ा बढ़ाना होगा और बड़ी मशीन की तरफ रुख करना होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *