छोटे भाई की डबल सेंचुरी, बड़ा 20 रन भी नहीं बना पाया, पिता को खुशखबरी के बाद मिली निराशाजनक खबर
भारतीय क्रिकेट में इस वक्त खान ब्रदर्स का जलवा देखने को मिल रहा है. नौशाद खान के दोनों बेटे मैदान पर अपना परचम लहरा रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बाद सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिला. उनके छोटे भाई ने अंडर 19 विश्व कप में धमाका करने के बाद रणजी ट्रॉफी में भी फॉर्म जारी रखते हुए डबल सेंचुरी ठोकी. पिता को छोटे बेटे से खुशखबरी मिली तो वहीं बड़ा बेटा रांची टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाया.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के साथ ही रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भी खेला जा रहा है. सरफराज खान सीनियर टीम के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं तो छोटा भाई घरेलू रणजी टीम के लिए उपयोगी पारी खेल रहा है. शनिवार को दोनों भाई को मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा एक साथ बिखेरने का मौका मिला. छोटा भाई तो उम्मीदों पर खरा उतरा लेकिन बड़ा चूक गया.
मुंबई और बड़ौदा के बीच रणजी ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जा रहा है. पहले दिन शतक जमाने वाले 18 साल के मुशीर खान ने दूसरे दिन के खेल में डबल सेंचुरी जमाई औऱ टीम को मुश्किल से निकाला. मुशीर ने 179 बॉल का सामना करते हुए 6 चौके की मदद से सेंचुरी ठोकी. इसके बाद दूसरे दिन 264 बॉल पर 12 चौके की मदद से मुशीर ने अपने 150 रन पूरे किए. इसके बाद अपनी डबल सेंचुरी 350 बॉल पर 18 चौके से पूरी की.
सरफराज खान ने किया निराश
इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में राजकोट टेस्ट की दोनों पारी में हाफ सेंचुरी ठोकने वाले सरफराज खान रांची टेस्ट की पहली पारी में नाकाम रहे. 53 गेंद का सामना करने के बाद टॉम हार्टली की एक शानदार गेंद पर स्लिप में वह जो रूट को 14 रन पर अपना कैच दे बैठे.