तुम लोग की सरकार आ गई है, लेकिन कुछ नहीं कर पाओगे…’, आरा में लड़की को टांग ले गए, गैंगरेप की आशंका

बिहार के आरा में गुरुवार (1 फरवरी) की रात एक नाबालिग लड़की को कुछ बदमाश घर में घुसकर लेकर चले गए. लड़की नौवीं क्लास की छात्रा है. जबरन घर 8 से 10 बदमाश घुसे और उसे टांग कर ले गए.

घर से करीब दो किलोमीटर दूर आलू के खेत में फेंक दिया. परिजनों ने गैंगरेप की आशंका जताई है. घटना गीधा ओपी क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़ित छात्रा के पिता लोजपा के नेता हैं.

इस पूरे मामले में पीड़िता छात्रा के पिता ने बताया कि वो घर से अपने बड़े बेटे के साथ गांव में एक शादी समारोह में गए थे. बच्ची अपनी मां और एक छोटे भाई के साथ घर में थी. इसी दौरान गांव के आठ से दस की संख्या में आए बदमाश जबरदस्ती घर में घुस गए. बदमाशों ने उनकी पत्नी से मारपीट की. कहा कि तुम लोगों की सरकार आ गई है फिर भी हम लोगों का कोई भी कुछ नहीं कर सकता. इतना कहते ही कमरे में अपने छोटे भाई के साथ पढ़ाई कर रही बेटी को कंधे पर बदमाश उठाकर घर से दो किलोमीटर दूर खेत में लेकर चले गए. इसके बाद पत्नी ने इसकी जानकारी फोन कर दी. बेटी को गांव में काफी जगह खोजा गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.

बच्ची को कराया गया भर्ती

पिता ने कहा कि खोजबीन के दौरान ही उठाकर ले गए बदमाशों में एक बदमाश ने चिल्लाकर कहा कि बेटी यहीं है. जब वे लोग खेत में गए तो बदमाशों ने मारपीट की. इसके बाद मौके से सभी फरार हो गए. फिर पुलिस को सूचना दी गई. बच्ची को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इमरजेंसी वार्ड में बच्ची का स्वाब एवं ब्लड सैंपल लिया गया.

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल के गीधा ओपी को फोन पर सूचना मिली थी. एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि एक लड़की के साथ कुछ गलत हुआ है और आरोप में उसके घर वाले एक लड़के (लगभग 10-12 साल) को पीट रहे हैं. सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर पुलिस पुहंची. काफी मशक्कत के बाद लोगों से उसे छुड़ाया गया.

पूछताछ में लड़की के पिता और परिजनों ने आरोप लगाया है कि धीरज और उसके कुछ दोस्तों ने उनकी लड़की को घर से उठाया और ले जाकर उनके साथ जबरदस्ती की है. लड़की बेहोश पाई गई है. डॉक्टर से प्रथम दृष्टया जो बयान लिया गया तो उसमें मामला अभी स्पष्ट नहीं है कि कुछ गलत हुआ है. पुलिस लड़की की मेडिकल जांच करा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *