YouTube कब चैनल को करता है टर्मिनेट, क्या है बचने का कोई तरीका?
भारत में इंटरनेट पैक सस्ते होने के साथ ही डिजिटल क्रांति आई है. अब यूपीआई से पेमेंट हो रहा है, मल्टीप्लेक्स के पेरलल OTT प्लेटफॉर्म आ गए हैं, जहां वेब सीरीज और फिल्म रिलीज हो रही हैं. इस सबके बीच इंटरनेट क्रांति की वजह से लोगों को कमाई करने के कई ऑप्शन मिले हैं, जिसमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम प्रमुख हैं.
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर यूजर्स अपका अकाउंट और चैनल बनाकर अपना वीडियो कंटेंट पोस्ट करते हैं. इसके बाद जिस वीडियो को जितने व्यूज मिलते हैं, उसके बदले उसी हिसाब से यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर्स को पेमेंट किया जाता है. इस सबके बीच कुछ यूजर्स व्यूज बढ़ाने के लिए फर्जी कंटेंट का इस्तेमाल भी करते हैं, जिस वजह से इन अकाउंट और चैनल को यूट्यूब और इंस्टाग्राम की ओर से टर्मिनेट कर दिया जाता है.
यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइंस
अगर आपका यूट्यूब चैनल है और आप इसके लिए कंटेंट बनाते हैं या फिर बाहर से बनवाते हैं तो आपको इसके लिए यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन्स का पालन करना पड़ेगा. जिसमें आप अपने चैनल के लिए हिंसक या आपत्तिजनक सामग्री, नफरत फैलाने वाला कंटेंट, स्पैम, भ्रामक या धोखाधड़ी से संबंधित वीडियो, यौन सामग्री या बाल सुरक्षा का उल्लंघन, कॉपीराइट का उल्लंघन और किसी दूसरे वीडियो के म्यूजिक या कंटेंट का इस्तेमाल बिना अनुमति के नहीं कर सकते.
यूट्यूब क्यों करता है चैनल टर्मिनेट?
अगर कोई चैनल ओनर यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन्स का पालन नहीं करता और इस वजह से आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक्स आती है तो उस चैनल को यूट्यूब टर्मिनेट कर सकता है. नकली सब्सक्राइबर, व्यूज़, या लाइक बढ़ाने के लिए सॉफ्टवेयर या बॉट्स का उपयोग करने पर भी चैनल टर्मिनेट हो सकता है.
कैसे बचाए अपना यूट्यूब चैनल
अगर आपके यूट्यूब चैनल पर कोई स्ट्राइक आई है तो आपको इसका जवाब विस्तार से तुरंत देना चाहिए. साथ ही जिस वजह से आपके चैनल पर स्ट्राइक हुई है, उसका जानने के बाद दोबारा वैसी गलती करने से बचना चाहिए. अगर आपका चैनल गलती से टर्मिनेट हो जाता है, तो आप YouTube से अपील कर सकते हैं. इसके लिए आपको YouTube की टीम से संपर्क करके उन्हें बताना होगा कि टर्मिनेशन गलतफहमी के कारण हुआ है.