YouTube पर कैसे चुनें अपनी मनपसंद भाषा, कुछ भी सर्च करना हो जाएगा आसान

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर वीडियो स्ट्रीमिंग, लाइव, म्यूजिक सभी का मजा एक ही जगह पर मिल जाता है. गाने सुनने और अपने गाने पोस्ट करने का पॉपुलर प्लेटफॉर्म में से एक है. अगर आपके पास किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं भी है तो आप यूट्यूब पर अपना अच्छा खासा समय बिता सकते हैं. लेकिन परेशानी तब आती है जब आपकी भाषा अलग होती है. ऐसे में मम्म-पापा या इनसे बड़ी उम्र के लोग जब यूट्यूब पर कुछ सर्च करते हैं तो केवल इंग्लिश या हिंदी के नाम पर गाड़ी रुक सी जाती है. लेकिन अब ये परेशानी नहीं आएगी, यहां हम आपको बताएंगे कि आप यूट्यूब पर कुछ सर्च करने के लिए अपनी मनपसंद भाषा कैसे सेट कर सकते हैं.
YouTube पर उपलब्ध अलग-अलग भाषाएं
YouTube सभी देशों, धर्मों और भाषाओं के लिए भाषा कंटेंट प्रेफरेंस प्रोवाइड करता है जिनमें YouTube उपलब्ध है. यूट्यूब जिस-जिस देश में है वहां पर आप अपनी भाषा में उसे सेट कर सकते हैं. अगर आपको अपनी भाषा, देश या क्षेत्र नहीं मिलता है, तो आप वो ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं जो आपकी जरूरतों और इंटरेस्ट के हिसाब से सबसे अच्छा हो.
यूट्यूब की भाषा ऐसे बदलें
इसके लिए सबसे पहले अपनी यूट्यूब प्रोफाइल पर जाएं, इसके बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब जनरल के ऑप्शन पर जाएं और लोकेशन और ऐप लैंगवेज के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आप लोकेशन और लैंगवेज आसानी से सलेक्ट कर सकते हैं और सेव भी कर सकते हैं.
YouTube Language Change
जब आप यूट्यूब वीडियो प्ले करते हैं तो आप उसी दौरान उसे अपनी भाषा में सुन सकते हैं. अगर वीडियो ओरिजनल भाषा के अलावा, दूसरी भाषाओं में भी डब की गई होगी तो ये ऑप्शन वीडियो सेटिंग में आपको मिल जाएगा.
अपनी पसंद की भाषा में करें सर्च
इसके लिए सबसे पहले YouTube app पर जाएं, सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. लैंगवेज का ऑप्शन सलेक्ट करें, यहां पर आपको कई सारी भाषाओं का ऑप्शन मिलेगा आप अपनी पसंद की भाषा सलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आपका यूट्यूब उसी भाषा में आजाएगा. आप उसी भाषा में सर्च भी कर सकते हैं. इसके लिए आप कीबोर्ड में लैंगवेज बदलकर भी कर सकते हैं. आप जिस भाषा में लिखेंग रिजल्ट भी उसी भाषा में मिलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *