YRF Spy Universe : जिस फिल्म में होगी बॉबी देओल और आलिया भट्ट की टक्कर, उसका नाम जान लीजिए
पिछले काफी वक्त से चर्चा हो रही थी कि आलिया भट्ट YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म का अहम हिस्सा होने वाली हैं. फिल्म को लेकर लगातार अपडेट्स भी आ रही थीं. आलिया भट्ट के साथ इस बड़ी फिल्म में शरवरी वाघ भी नजर आने वाली हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा जो मजेदार बात है, वो YRF के इस प्रोजेक्ट में बॉबी देओल की एंट्री है. माना जा रहा है कि बॉबी देओल और आलिया भट्ट के बीच फिल्म में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. इसी बीच अब मेकर्स ने YRF स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है.
आलिया भट्ट, बॉबी देओल और शरवरी वाघ की इस फिल्म का नाम ‘एल्फा’ होने वाला है. मेकर्स ने एक छोटा सा टीजर शेयर करते हुए फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट की है. हालांकि इस टीजर में किसी भी सितारे की कोई झलक नहीं दिखाई गई है. वीडियो की शुरुआत आलिया भट्ट के वोइस ओवर के साथ होती है, जिसमें वो कहती हैं कि, ”ग्रीक एल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मॉडल. सबसे पहले, सबसे तेज, सबसे वीर. ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है और जंगल में हमेशा राज करेगा एल्फा. ”
Its the time of the ALPHA.. Girls! #Sharvari | @shivrawail | @yrf | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/3EbeeU0GXA
— Alia Bhatt (@aliaa08) July 5, 2024
इस टीजर के सामने आने के बाद ये भी साफ हो गया है कि इस फिल्म को शिव रावल डायरेक्ट करने वाले हैं. ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसके लिए आलिया भट्ट और शरवरी वाघ ने अपनी-अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके अलावा अभी तक मेकर्स ने बॉबी देओल के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. माना जा रहा है कि पिक्चर में वो विलेन का दमदार किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं.
आलिया भट्ट से पहले दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं. दोनों एक्ट्रेस पिछली फिल्मों पटान और टाइगर फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कारोबार किया है. अब आलिया भट्ट की बारी है, वो इस एक्शन फिल्म से क्या धमाका करती हैं ये देखना सभी के लिए दिलचस्प होने वाला है.