YRKKH 26 Jan: रूही की वजह से होगा अभिरा का बहुत बड़ा नुकसान, गुस्से में अरमान के पास जाएगी अक्षरा की बेटी

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शुरुआत में विद्या, अरमान से बात करेगी। विद्या, अरमान से रूही के बारे में सवाल करेगी और तभी माधव आ जाएगा। माधव, अरमान और विद्या की बातें सुन लेगा।

वह भड़क जाएगा। वह विद्या पर इल्जाम लगाएगा कि उनसे अरमान को अपने हाथ की कठपुतली बना दिया है। अरमान दोनों की बातें सुनकर गुस्से में चीजें तोड़ने लगेगा। वह अपने पिता से कहेगा, ‘मेरी मां मेरा भगवान है और मैं अपने भगवान के खिलाफ कुछ नहीं सुनूंगा।’

अरमान और अभिरा की नोकझोंक

पिता से लड़ने के बाद अरमान अपने कमरे में चला जाएगा। वह अभिरा को फोन चलाता देख भड़क जाएगा और उसपर चिल्लाने लगेगा। वह कहेगा, “अभिरा पढ़ाई की तरफ ध्यान दो। किताबें ऐसे फैलाकर रखी हैं, लेकिन मजाल है कि एक भी नजर किताब में डाल लें।” अभिरा कुछ नहीं कहेगी। वह चुपचाप पढ़ना शुरू कर देगी। वहीं अरमान बिस्तर पर लेटकर रूही को मैसेज भेजना शुरू कर देगा। अभिरा देख लेगी। वह भड़क जाएगी और कहेगी, “तुम्हे पता है न तुम 16 साल के लड़के नहीं हो।” अरमान हैरान रह जाएगा।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *