YRKKH 2nd Jan: अरमान के सामने पागलों की तरह लड़ेंगे विद्या-माधव, रूही से अलग होने का फैसला लेगा रोहित
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान के मां-बाप की जबरदस्त लड़ाई होगी। दरअसल, जब अभिरा, दादी-सा को समय रहते बचा लेगी तब आर्यन, अभिरा के नाम का नारा लगाना शुरू कर देगा। ऐसे में विद्या, आर्यन पर भड़क जाएगी। वह कहेगी, ‘आर्यन ये क्या कर रहे हो तुम? दादी-सा आराम कर रही हैं और तुम यहां शोर मचा रहे हो!’ मनीषा को विद्या की बात अच्छी नहीं लगेगी। वह कहेगी, ‘जेठानी-सा वो कोई लाउडस्पीकर पर नारे नहीं लगा रहा है। इसकी आवाज हमें ही नहीं सुनाई दे रही है तो मां-सा को कैसे सुनाई देगी?’
माधव और विद्या की लड़ाई
विद्या भड़क जाएगी। वह कहेगी, ‘तुम्हे तो मां-सा की कोई फिक्र ही नहीं है। अगर फिक्र होती तो जब अभिरा ने बताया कि मां-सा के कमरे में कुछ गिरा है तब तुम जाकर देखती कि क्या गिरा है।’ माधव, मनीषा का साथ देगा। वह कहेगा, ‘विद्या मैं जानता हूं कि तुम रोहित की वजह से परेशान हो लेकिन, इसका ये मतलब नहीं है कि…।’ विद्या, माधव को टोक देगी। इतना ही नहीं, बीती बातों को यादकर अपने पति को ताने देने लगेगी। अरमान अपने मां और बाप की बातें सुन लेगा। वह परेशान हो जाएगा।
अभिरा का निर्णय
अभिरा, अरमान को परेशान देख उसके पास जाएगी। लेकिन अरमान, अभिरा पर ही चिल्लाने लगेगा। अभिरा को अरमान की बातों का बहुत बुरा लगेगा। ऐसे में वह पौद्दार हाउस छोड़ने का निर्णय लेगी। वह अपना सामान पैक करके नीचे भी आ जाएगी। लेकिन, पौद्दार हाउस की दहलीज पार नहीं कर पाएगी। वह मन ही मन सोचेगी, ‘मैंने कहा था कि मैं रोहित को ढूंढ लूंगी। लेकिन, रोहित नहीं मिला और मैं जा रही हूं। कोई बात नहीं। रोहित के पापा पुलिस में हैं वो उसे ढूंढ लेंगे। लेकिन, मम्मा का बॉक्स तो दादी-सा के पास है। क्या करूं जाऊं या…।’
मिल गया रोहित
अभिरा दौड़कर माधव के पास जाएगी और कहेगी, ‘रोहित की गाड़ी में टोल टैग होगा और वो जिस भी टोलनाके पर रुका होगा टोल अपडेट हो गया होगा।’ अभिरा, माधव के साथ मिलकर रोहित का पता लगाएगी। उसे पता चल जाएगा कि रोहित किस होटल में रुका है। वह होटल वालों की मदद से रोहित से बात करेगी। वह रोहित को बताएगी कि उसकी वजह से दादी-सा की तबीयत खराब हो गई है। ऐसे में रोहित, दादी-सा को मैसेज करेगा।
दादी-सा के पास आया मैसेज
रोहित का मैसेज मिलते ही दादी-सा खुशी से झूम उठेंगी। दादी-सा सबके सामने राेहित द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ेंगी। सभी लोग खुश हो जाएंगे। रोहित पौद्दार हाउस जाने से पहले मंदिर जाएगा। वह अपनी और रूही की शादी खत्म करने का फैसला लेगा। रोहित भगवान के सामने कहेगा, ‘हे माता रानी! मेरे भैया और रूही को हमेशा खुश रखना और उनकी खुशियां एक-दूसरे के साथ हैं। पता नहीं मैं बीच में कहां से आ गए। भैया और भाभी का रिश्ता भी एक समझौता है। इस रिश्ते के खत्म होने के बाद अभिरा भाभी भी खुश हो जाएंगी।