Zakir Khan : कभी करते थे 15 रुपए की थाली खाकर गुजारा, अब जॉन अब्राहम के घर के सामने करोड़ो के फ्लैट में रहते हैं
कॉमेडियन जाकिर खान 37 साल के हो गए. हाल ही में कपिल शर्मा जैसे मशहूर कॉमेडियन को रिप्लेस करते हुए खुद का शो शुरू करने वाले जाकिर के लिए यहां तक पहुंचने का सफर बिलकुल भी आसान नहीं था. पिछले साल कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल एपिसोड में बतौर मेहमान शामिल हुए जाकिर ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर अपने स्ट्रगल के बारे में कई खुलासे किए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि किस तरह से वो 15 रुपये की थाली खाकर गुजारा करते थे.
अपने संघर्ष की दास्तान बयां करते हुए जाकिर खान ने बताया, “इंदौर से मैं काम ढूंढने दिल्ली आया था और दिल्ली में मैं करीब 3 साल तक रहा. लेकिन मुझे वहां कोई नौकरी नहीं मिली. लेकिन मैं नहीं चाहता था कि मेरी वजह से मेरे माता पिता को कोई परेशानी हो और इसलिए मैं हमेशा उनसे झूठ बोलता था कि मुझे दिल्ली में नौकरी मिल गई है. लेकिन असल में मैं एक अस्पताल के बाहर लगी दुकानों पर मिलने वाला 8 रुपये का समोसा खाकर नाश्ता करता था और 15 रुपये की थाली खाने में खाकर मेरा वहां गुजारा होता था.”
Kya pehchan paayenge John apne film ka Gaana?
Dekhiye #AapkaApnaZakir aaj raat 9.30 baje se sirf #SonyEntertainmentTelevision par. #AapkaApnaZakirOnSonyTV #AAZ pic.twitter.com/ZRfuNanJK9
— sonytv (@SonyTV) August 18, 2024
लोगों ने कर दिया था स्टेज से बाहर
अपनी स्टैंड अप कॉमेडी से पूरी दुनिया का मनोरंजन करने वाले जाकिर की जिंदगी में उन्होंने ऐसा दौर भी देखा है, जहां उन्हें स्टेज से दो मिनट में ही नीचे उतार दिया गया था. कपिल शर्मा के शो में उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा,”‘जब मैं पहली बार स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था, तब मेरा एक्ट लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने दो मिनट के अंदर ही मुझे स्टेज से हटा दिया दिया और साथ मुझे ये वॉर्निंग भी मिली थी कि आज के बाद मैं वहां कभी दिखाई न दूं.’
पारिवारिक कॉमेडी करते हैं जाकिर
लंबे समय तक स्ट्रगल करने के बावजूद जाकिर ने हार नहीं मानी. जिस समय एआईबी, ईस्ट इंडियन कॉमेडी जैसे रोस्ट करने वाले कॉमेडी ग्रुप मशहूर हुआ करते थे उस समय भी जाकिर ने अपनी ओरिजिनल स्टाइल को बरकरार रखते हुए कॉमेडी की. उन्होंने कभी चलते हुए ट्रेंड को मैच करने के लिए अपनी कला से समझौता नहीं किया और इसलिए ओटीटी हो या टीवी दोनों में जाकिर पारिवारिक कॉमेडी करते हुए ही नजर आए. उनकी कॉमेडी में न तो एडल्ट कंटेंट होता है और न ही गाली गलौज. आज एआईबी, ईस्ट इंडियन कॉमेडी कहीं गुम हो गए हैं. लेकिन जाकिर की कॉमेडी आज भी पॉपुलर है.
जॉन के सामने वाली खिड़की में रहते हैं जाकिर
कभी 15 रुपये की थाली पर अपना गुजारा करने वाले जाकिर खान ने अब आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, शाहरुख खान जैसे सितारे जिस बांद्रा में रहते हैं वही मकान किराए पर लिया है. जॉन अब्राहम जिस बिल्डिंग के पेंट हाउस में रहते हैं, उस बिल्डिंग के सामने वाली बिल्डिंग में करोड़ो के फ्लैट में जाकिर भी रहते हैं. हाल ही में जब अपनी फिल्म ‘वेदा’ का प्रमोशन करने जॉन अब्राहम, जाकिर खान के शो ‘आपका अपना जाकिर’ में आए थे, तब उन्होंने खुद इस बारे में बात की थी.