Cholera के प्रकोप से जूझ रहा Zambia, अक्टूबर से 400 से ज्यादा की मौत, सभी स्कूल बंद
दक्षिणी अफ्रीकी देश जाम्बिया हैजा के बड़े प्रकोप से जूझ रहा है। पिछले साल अक्टूबर से देश में 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 10,000 से अधिक संक्रमित हुए हैं।
हैजा के कारण अधिकारियों ने देश भर के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। राजधानी लुसाका में एक बड़े फुटबॉल स्टेडियम को उपचार केंद्र में बदल दिया गया है।
जाम्बिया सरकार बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर रही है और उसका कहना है कि वह देश में प्रभावित समुदायों को प्रतिदिन 24 लाख लीटर स्वच्छ पानी उपलब्ध करा रही है।
‘जाम्बिया पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट’ के अनुसार, जाम्बिया में इसका प्रकोप अक्टूबर में शुरू हुआ। हैजा के कारण अक्टूबर से अब तक 412 लोगों की मौत हो चुकी है और 10,413 मामले दर्ज किए गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के लगभग आधे जिले और 10 में से नौ प्रांत हैजा की चपेट में हैं। करीब दो करोड़ आबादी वाले देश में प्रतिदिन 400 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।