Zelio ZX Plus: लॉन्च हुआ स्टाइलिश लुक वाला ये सस्ता Electric Scooter, फुल चार्ज में दौड़ेगा 100km
इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी नया इलेक्टूर स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Zelio ने एक नया स्कूटर Zelio ZX Plus लॉन्च कर दिया है. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन फैशनेबल है और इस स्कूटर की ड्राइविंग रेंज भी काफी शानदार है.
इस स्कूटर में 60/72V BLDC मोटर दी गई है. सेफ्टी और कंफर्ट के लिए इस स्कूटर में रियर ड्रम ब्रेक, फ्रंट डिस्क ब्रेक और दोनों तरफ हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जो राइडर के एक्सपीरियंस को स्मूद बनाते हैं. आइए जानते हैं कितनी है इस स्कूटर की कीमत?
Zelio ZX Plus Price in India
60V/32AH लीड एसिड बैटरी वेरिएंट 67,500 रुपये में मिलेगा, ये स्कूटर फुल चार्ज में 60-70 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा. इसके अलावा इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगेगा.
72V/32AH लीड एसिड बैटरी वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये तय की गई है. फुल चार्ज में ये वेरिएंट 80 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगा. इस वेरिएंट को फुल चार्ज में 7 से 9 घंटे तक का समय लगेगा.
60V/38AH लीड एसिड बैटरी वेरिेएंट के लिए 73,300 रुपये खर्च करने होंगे. इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 8 से 9 घंटे तक का समय लगेगा, एक बार फुल चार्ज में ये स्कूटर 80 किलोमीटर तक की दूरी को तय करेगा.
72V/38AH लीड एसिड बैटरी वेरिएंट को फुल चार्ज में 9 से 10 घंटे तक का समय लगता है. फुल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज वाले इस स्कूटर की कीमत 77 हजार रुपये तय की गई है.
60V/30AH लिथियम आयन बैटरी वेरिएंट की कीमत 90,500 रुपये है. 80 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करने वाले इस स्कूटर को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.
Zelio ZX Plus Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, पार्किंग स्विच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और डिजिटल डिस्प्ले दी गई है. इस स्कूटर में दी गई बैटरी पर एक साल या 10,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी. Zelio ZX Plus की टॉप स्पीड 25kmph है.