Zomato का शेयर होने वाला है रॉकेट! कंपनी को हुआ है तगड़ा प्रॉफिट

जरा सोचिए! एक कंपनी जो कई सालों तक नुकसान में रही हो. जब पहली बार वह प्रॉफिट में आई तो उसके निवेशक खुशी से झूम उठे हो. अब जब तीसरी बार भी उसकी कमाई में इजाफा होने की खबर आई है. तो अंदाजा लगाइए कि उसके शेयर का क्या हाल होने वाला होगा. जोमैटो ने अपना क्वार्टरली रिजल्ट जारी कर लिया है. उसमें उसे अच्छा मुनाफा हुआ है. इस वित्त वर्ष के पहले क्वार्टर में कंपनी को 2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. जिसे वह दूसरे क्वार्टर में बढ़ाकर 36 करोड़ रुपए पर लेकर गई थी. अब जब उसने तीसरे क्वार्टर का रिजल्ट जारी किया तो कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 138 करोड़ रुपया पहुंच गया.

तेजी से बढ़ रही है कंपनी की कमाई

दरअसल, जोमैटो ने वित्त वर्ष 2023-24 के दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की है, जिसमें उसे 138 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है. जबकि एक साल पहले की अवधि में 347 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था. यह लगातार तीसरी तिमाही है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में परिचालन से ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का रेवेन्यू 3,288 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 1,948 करोड़ रुपए की तुलना में 69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है.

इस वजह से कंपनी को हुआ फायदा

कंपनी ने कहा कि कुल खर्च 3,383 करोड़ रुपए से अधिक था, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,485 करोड़ रुपए था. तिमाही के दौरान इसके मुख्य फूड डिलीवरी बिजनेस से रेवेन्यू में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि इसके इसेंट डिलीवरी सर्विस दोगुना से अधिक हो गया है. पुरुषों के क्रिकेट विश्व कप के दौरान उपभोक्ताओं ने रेस्तरां से अधिक भोजन का ऑर्डर दिया, जो 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच हुआ था. त्योहारी सीज़न में जोमैटो को सबसे अधिक ऑर्डर मिलता है. इस दौरान फेस्टिव के साथ मैच भी था. यही एक बड़ा कारण रहा कि कंपनी के प्रॉफिट में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *