ZTE Voyage 3D: इस स्मार्टफोन के अंदर 3डी में दिखेगा सबकुछ, किसी स्पेशल चश्मे की नहीं जरूरत
चीन के शंघाई में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) इवेंट में एक अनोखा स्मार्टफोन पेश हुआ है. इस फोन का नाम ZTE Voyage 3D है, और ये बिना किसी चश्मे के आपको 3D कंटेंट दिखाता है. यह आपको 60 डिग्री व्यू एंगल दिखाता है, जिससे शानदार 3D एक्सपीरियंस मिलता है. (ZTE)ZTE के सस्ते 3D फोन में यूनीक 3D डिस्प्ले दिया गया है, जो 2D को 3D में तब्दील करता है. यह ZTE की Neovision 3D Anytime डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है, जो स्टीरियोस्कोपिक आई-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है. (ZTE)ZTE Voyage 3D में 6.58 इंच फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, साथ में 5MP फ्रंट कैमरा है. स्मार्टफोन में UNISOC T760 प्रोसेसर की सपोर्ट मिलती है. (ZTE)स्टोरेज के लिए फोन में 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. पावर बैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी और 33W चार्जिंग की सपोर्ट मिलेगी. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MyOS 13 पर चलता है. यह दुनिया का पहला AI नेकेड-आई 3D मोबाइल फोन है. (ZTE)ZTE Voyage 3D स्टार ब्लैक कलर में मिलता है. इस स्मार्टफोन की बिक्री चीन में हो रही है, जहां इसकी कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,200 रुपये) है. जेडटीई ने स्मार्टफोन के अलावा सेकेंड जेनरेशन टैबलेट Nubia Pad 3D II को 6,499 युआन (करीब 74,600 रुपये) में लॉन्च किया है. (ZTE)