Zypp ZyppX Franchise: AI के साथ मैनेज करें अपनी Electric Vehicles फ्लीट, 209% रिटर्न पाने का मौका!

टेक से लैस भारत के दिग्गज ईवी सर्विस प्लेटफॉर्म ‘Zypp Electric’ ने नए फ्रेंचाइजी प्लान ZyppX को लॉन्च किया है. यह ईवी सेगमेंट में एक यूनीक प्लान है, जिसका मकसद भारत और इसके बाहर अलग-अलग सेक्टर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों और ईवी से जुड़े लोगों और बिजनेस के डिजिटलाइज करना है. Zypp ने भारत के छोटे शहरों को ध्यान में रखकर ये प्लान पेश किया है. इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की फ्लीट का काम करने वाले लोगों को अपने बिजनेस को मैनेज करने में काफी फायदा हो सकता है.
Zypp इलेक्ट्रिक के सीईओ आकाश गुप्ता ने कहा कि ZyppX सिर्फ एक फ्लीट मैनेजमेंट टूल से कहीं बढ़कर है, यह लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने का प्लान है. गुप्ता आगे कहते हैं कि Zypp में हमें भारत के ज्यादा शहरों में विस्तार करने के लिए पार्टनर्स, ग्राहकों और ड्राइवर पायलटों से काफी रिक्वेस्ट मिलती हैं. दुनिया भर के कई बाजार भी जिप इलेक्ट्रिक की मौजूदगी के लिए रोजाना हमसे कॉन्टैक्ट कर रहे हैं.
ZyppX से बेहतर होगा EV फ्लीट मैनेजमेंट
ZyppX इसी का जवाब है. हमारी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ हमारा टारगेट एंटरप्रेन्योर्स को Zypp और इसकी फ्लीट को ज्यादा प्रभावी ढंग से विस्तारित करने के लिए मजबूत बनाना है, जिससे भारत और विदेशों में ज्यादा शहरों में लॉजिस्टिक्स में इलेक्ट्रिफिकेशन और सस्टेनबिलिटी टारगेट में योगदान मिल सके.

Live Now!
Don’t miss the opportunity to explore the biggest entrepreneur opportunity, everything in detailed on live stream.
Head towards Youtube Live: pic.twitter.com/91U2XENaNg
— ZyppElectric (@ZyppElectric) August 23, 2024

ZyppX को EV फ्लीट मैनेजमेंट की चुनौतियों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है, जैसे कि ऊंची लागत, डेटा का इस्तेमाल करते हुए फैसले लेने में कमी और रियल-टाइम ट्रैकिंग और ऑप्टिमाइजेशन की जरूरत, जिसे Zypp ने पिछले 7 सालों में विकसित किया है.
एक मजबूत, टेक्नोलॉजी से लैस ZyppX प्लान कंपनियों को इन रुकावटों को दूर करने और अपने काम को आगे बढ़ाने में मदद करता है. Zypp टेक्नोलॉजी और SOPs के साथ 7 हफ्तों के अंदर काम शुरू किया जा सकता है, जबकि Zypp को इसे बनाने में 7 साल लगे थे.
ZyppX: AI के साथ ये फायदे
ZyppX एक SaaS यानी ‘सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस’ है, जो EV खरीदने, राइडर ऑनबोर्डिंग और डीबोर्डिंग, राइडर प्रोफाइलिंग, बैटरी स्वैपिंग, टिकटिंग, डेटा एनालिसिस, बैटरी लाइफ साइकिल मैनेमेंट और बिजनेस ऑपरेशन को मैनेज करने के लिए एडवांस AI, IoT और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. इससे एफिशियंसी बढ़ाने, लागत कम करने और सड़क पर अगले एक अरब EV लाने में मदद मिल सकती है.
ZyppX: 209 फीसदी का रिटर्न
ZyppX फ्रेंचाइजी प्लान 42 लाख रुपये से शुरू होता है. यह पहले 10 फ्रेंचाइजी पार्टनर्स के लिए 209 फीसदी का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) और 68 फीसदी एक्स्टेंडेड इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न (XIRR) देने का वादा करता है.
फ्रेंचाइजी के लिए 42 लाख रुपये के कम से कम इन्वेस्टेमेंट के जरिए आप 40 Zypp इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ शुरुआत कर सकते हैं. यह इन्वेस्टमेंट 20 महीनों के अंदर वापस आ जाएगा, और 3 साल तक चलने पर 88 लाख रुपये का कुल रिटर्न दे सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *