अरनी में DMK के थारनिवेंथन का कब्जा, AIADMK के गजेंद्रन को 2 लाख वोट से दी शिकस्त, जानें सांसद के बारे में सबकुछ

तमिलनाडु की अरनी लोकसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. यहां अब तक महज चार बार लोकसभा के चुनाव हुए हैं. डीएमके ने पहली बार 2024 के चुनाव में यहां बाजी मारी थी. इससे पहले दो बार 2009 और 2019 में कांग्रेस ने तो 2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके ने बाजी मारी थी. 2024 के आम चुनाव में यहां डीएमके सांसद एमएस थारनिवेंथन को 5,00,099 वोट मिले और उन्होंने एआईएडीएमके प्रत्याशी जीवी गजेंद्रन को करीब 2 लाख वोट से परास्त कर दिया था. जीवी गजेंद्रन को 2,91,333 वोट मिले थे. इस साल अरनी में पीएमके के डॉ. गणेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे. उनको 2,36,571 वोट मिले थे. 2024 में अरनी सीट पर कुल 28 प्रत्याशी मैदान में उतरे.
अरनी में 2024 के आम चुनाव में एमएस थारनिवेंथन की जीत से पहले 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस के एमके विष्णु प्रसाद ने करीब छह लाख वोट से जीत दर्ज की थी जबकि 2014 के आम चुनाव में एआईएडीएमके के वी.अलुमलाई ने 5 लाख वोटों से चुनाव जीता था तो 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस के एम कृष्णासामी ने 3.98 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी.
कितनी संपत्ति के मालिक सांसद?
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रस्तुत किए गए अपने चुनावी हलफनामा में एमएस थारनिवेंथन ने घोषणा की थी कि उनके पास करीब 1.71 करोड़ की कुल संपत्ति है जबकि उनके ऊपर 35 लाख की देनदारी थी. सांसद ने सूचना दी थी कि उनके बैंक खाते में 95 हजार रुपये जमा हैं और उनकी पत्नी के खाते में 45 हजार रु. यानी कुल मिलाकर उनके परिवार के पास 1 लाख 40 हजार की नगदी थी. हलफनामे के मुताबिक उनके पास कोई बॉन्ड नहीं हैं.
सांसद के पास व्यावसायिक भवन नहीं
सांसद एमएस थारनिवेंथन ने हलफनामा में घोषणा की थी कि उनके पास खेती के लिए ट्रैक्टर समेत दो कारें हैं, जिनकी कीमत करीब 53 लाख रुपये है. वहीं सांसद के पास 12 लाख के आभूषण हैं. सांसद ने हलफनामा में बताया था कि उनके पास 47 लाख की कीमत की खेती की जमीन है जबकि 10 लाख की कीमत की गैर-खेती की जमीन. इसके अलावा सांसद एमएस थारनिवेंथन ने घोषणा की थी कि उनके पास किसी भी प्रकार का व्यावसायिक भवन नहीं है. केवल 41 लाख की कीमत का आवासीय भवन है. हलफनामे के मुताबिक उनके ऊपर किसी प्रकार का कोई अपराध दर्ज नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *