रोहित शर्मा की टीम को मिले 125 करोड़, तो 1983 वर्ल्ड कप के चैंपियन ने भी BCCI से कर दी डिमांड, कहा – अब तो कुछ दे दो

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद बीसीसीआई ने टीम के प्रदर्शन से खुश होकर 125 करोड़ रुपये इनाम का ऐलान किया. अब 1983 वर्ल्ड कप के एक चैंपियन खिलाड़ी ने भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड से प्राइज मनी की डिमांड की है. उन्होंने कहा कि बोर्ड कपिल देव की चैंपियन साइड ने उस समय देश का नाम ऊंचा किया था. इसलिए बीसीसीआई उनकी मेहनत को सम्मानित करे और रोहित शर्मा की तरह ही उन सभी के लिए भी इनाम घोषित करे.
बीसीसीआई का दोहरा रवैया
1983 के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर टीम इंडिया की जीत और बीसीसीआई को लेकर अपना पक्ष रखा. उनके मुताबिक, रोहित शर्मा और कपिल देव की टीम को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दोहरा रवैया अपनाया है. एक तरफ 125 करोड़ का इनाम दिया जा रहा है. वहीं 1983 वर्ल्ड कप की जीत के बाद बोर्ड ने कह दिया था, इसके लिए उनके पास पैसा ही नहीं है. इस चैंपियन खिलाड़ी ने कहा कि 125 करोड़ बहुत बड़ी रकम है और वो रोहित शर्मा की टीम के लिए खुश हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी ध्यान दिलाया कि कपिल देव की टीम को कुछ नहीं मिला था और अब उस टीम के कुछ ही खिलड़ियों को काम मिल रहा है. बाकी क्रिकेटर्स के पास ना ही पैसा है और ना कोई काम है. अब बीसीसीआई के पास पैसा भी है, ऐसे में बोर्ड को अब तो कुछ इनाम दे दे, उन्हें कौन सी चीज ऐसा करने से रोक रही है.
बीसीसीआई के अलावा महाराष्ट्र सरकार ने भी रोहित शर्मा, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव के लिए एक कार्यक्रम रखा और उन्हें सम्मानित किया. साथ ही 11 करोड़ रुपए इनाम का भी ऐलान किया था. महाराष्ट्र सरकार के इस कदम के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी ने चिराग शेट्टी ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को सभी खेल को एक नजर से देखना चाहिए. शेट्टी ने आगे कहा कि भारत की इंडियन टीम ने इंडोनेशिया में थॉमस कप जीती थी, जो वर्ल्ड कप के बराबर है, तब राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया था.
लता मंगेशकर ने दिया था इनाम
1983 के समय में भारतीय क्रिकेट बोर्ड उतना अमीर नहीं था. टीम इंडिया के कप्तान रह चुके दिलीप वेंगसरकर ने खुलासा किया था कि इसलिए बीसीसीआई ने उस वक्त वर्ल्ड चैंपियन टीम को केवल 25 हजार कैश प्राइज दिया था. जब भारत की महान गायिका लता मंगेशकर को इस बात का पता चला था, तो उन्होंने कपिल देव की कप्तानी वाली वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए एक म्यूजिक कंसर्ट किया और पैसे जुटाए. उस कंसर्ट से करीब 20 लाख रुपए मिले, जिससे सभी खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये का इनाम दिया गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *