अनुपमा के बाद स्टार प्लस के इस मशहूर शो में आ रहा है लीप, शो में होगी नए कलाकारों की एंट्री
स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार’ में 10 साल का लीप आने वाला है. और इस लीप के चलते ईशान भोसले का किरदार निभाने वाले शक्ति अरोड़ा इस शो से बाहर हो जाएंगे. टीवी9 हिंदी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हमने सबसे पहले ये जानकारी आपके साथ शेयर की थी. हालांकि इस खबर के बाद कई मीडिया पोर्टल्स ने ये दावा भी किया कि न तो इस शो में कोई लीप आएगा और न ही शक्ति को रिप्लेस किया जाएगा. लेकिन अब खुद शक्ति अरोड़ा ने इस बात की पुष्टि की है. सिर्फ शक्ति अरोड़ा ही नहीं बल्कि उनका पूरा ऑनस्क्रीन परिवार (भोसले परिवार) इस शो को अलविदा कहने वाला है.
शक्ति अरोड़ा के शो छोड़ने के बाद अब हितेश भरद्वाज ‘गुम है किसी के प्यार में’ के नए लीड एक्टर होंगे. हितेश के साथ सीनियर एक्टर पल्लवी प्रधान और सागर सैनी की भी शो में एंट्री हो गई है. वो दोनों हितेश के ऑनस्क्रीन माता-पिता की भूमिका में नजर आने वाले हैं. भाविका शर्मा और पल्लवी का ये दूसरा सीरियल है. इससे पहले उन दोनों ने स्टार भारत के सीरियल ‘जीजीमां’ में काम किया था.
#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin. Whenever I see Ishan’s character, I feel that Virat’s character was much better. He supported Sai at least. This Ishan always doubts Savi and never supports her. He’s like a puppet dancing to Akka Saheb’s tune! Makers should change these traits of his pic.twitter.com/PYMbO1TQMB
— Salolia (@Salolia1) May 15, 2024
जानें क्या है शक्ति अरोड़ा का कहना
‘गुम है किसी के प्यार में’ आए हुए इस लीप से एक्टर शक्ति अरोड़ा बिलकुल भी खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि उन्हें शो में आने वाले इस बदलाव को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी. शक्ति के मुताबिक आईपीएल के चलते भी उनके टीवी सीरियल ने टीआरपी के चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन किया था. उनकी टीआरपी हर हफ्ते 2 के आस-पास थी. और बाकी सीरियल की रेटिंग के मुकाबले उनके शो की रेटिंग काफी अच्छी थी. साथ ही शक्ति ने ये भी कहा कि इस सीरियल में उनके और सवी (भाविका शर्मा) के किरदार के बीच ज्यादा बहस ही दिखाई गई. अगर उनके बीच रोमांस होता तो दर्शकों को देखने में और भी मजा आता.