अनुपम खेर ने LinkedIn पर शेयर किया अपना CV, खुद को बताया स्ट्रगलिंग एक्टर

अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं, जो अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. 1984 में फिल्म ‘सारांश’ से उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और फिर देखते ही देखते अपने कदम इंडस्ट्री में ऐसे जमा लिए कि अब उनके बिना हिंदी सिनेमा अधूरा सा लग सकता है. अनुपम खेर अपनी हर फिल्म को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब एक बार फिर अनुपम खेर चर्चा हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने सीवी की वजह से. आइए आपको बताते हैं कैसे.
बॉलीवुड के दिग्गज और वर्सटाइल एक्टर अनुपम खेर ने कॉमेडी, विलेन, सीरियस सभी तरह के किरदारों को बखूबी पर्दे पर निभाया है. हाल ही में एक्टर ने अपने लिंकडिन अकाउंट पर अपना सीवी शेयर किया है, जिसके चलते वो सुर्खियों में आ गए हैं. एक्टर ने सीवी के जरिए अपनी लाइफ स्ट्रगल के बारे में भी बताया है.

अनुपम खेर ने अपने लिंकडिन अकाउंट पर अपना सीवी शेयर करते हुए लिखा, “मुझे हमेशा से ये जानने की काफी उत्सुकता रही है कि मेरा CV कैसा दिखेगा. अजीब बात है कि एक कागज का टुकड़ा जीवन जीने, सीखने और आगे बढ़ने के सालों को समेटने की कोशिश करता है… तो, ​​यहां मेरा सबसे अच्छा प्रयास है!”
अनुपम खेर ने बताई अपनी स्किल्स
अनुपम खेर ने अपने सीवी में स्किल्स के बारे में लिखा, “सिर्फ एक्टिंग से ज्यादा.” इसके बाद, अनुपम खेर ने अपनी वर्कएबिलिटी के बारे में लिखा – “मैंने 500 से ज्यादा कैरेक्टर प्ले किए हैं, लेकिन आने वाला रोल मेरे लिए सबसे बड़ा है.”
पब्लिक स्पीकिंग पर अनुपम ने अपने सीवी में लिखा, “चाहे लोगों को अपनी पर्सनल स्टोरी या यूनाइटेड नेशन्स को लेकर मोटिवेट करना हो, मैं लोगों को वो शेयर करना पसंद करता हूं जो लाइफ ने मुझे सिखाया है.” वहीं उन्होंने फ्लेक्सिबिलिटी के बारे में लिखा कि लाइफ ने मेरे सामने कई अनएक्सपेक्टेड कंडीशन्स लाकर खड़ी कर दी, लेकिन मैंने हमेशा स्ट्रॉन्ग कमबैक किया.
मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शन
इसके अलावा एक्टर ने अपने सीवी में अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की. इस सीवी को शेयर करते ही लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे. कुछ लोग उनकी सीवी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ सीवी को लेकर मजाकिया कमेंट कर रहे हैं.

ये है अनुपम खेर के जीवन का फलसफा
जीवन के फलसफे को अनुपम खेर ने कुछ इस तरह बयां किया कि मैं जीवन का एक ऐसा स्टूडेंट हूं, जो हमेशा सीखते रहना चाहता है और आगे हमेशा आगे बढ़ना चाहता है. आगे एक्टर ने लिखा, “हिंदी मीडियम बैकग्राउंड से आकर ग्लोबल सिनेमा में सफल होकर मैंने ये चीज सीखी कि सीमाएं सिर्फ हमारे दिमाग में होती हैं. मैं फेलियर को नहीं देखता, लाइफ लेसेन्स को देखता हूं. मैं सिर्फ लाइफ को जीता नहीं हूं, बल्कि उसे महसूस करता हूं. चाहे फिर वो फिल्म के जरिए हो, किताबों के या फिर लोगों से बात करके हो. मेरा उद्देश्य बहुत आसान है.”
इस फिल्म में दिखने वाले हैं अनुपम खेर
अनुपम खेर पिछले 4 दशक से बतौर एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. आखिरी बार उन्हें ‘कागज 2’ में देखा गया था. अब आने वाले समय में वो कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगे. हालांकि, सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन विवाद के चलते अब तक इमरजेंसी रिलीज नहीं हो पाई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *