अब जमेगा असली रंग! प्रभास की 100 करोड़ी फिल्म में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री

साल 2024 में कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले स्टार प्रभास अब एक बार फिर से छाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अगले साल के लिए भी एक मूवी की तैयारी कर ली है. इस फिल्म का नाम है’द राजा साब’ (The Raja Saab). जिसका प्रभास के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जनवरी में द राजा साब की अनाउंसमेंट थी, जिसके बाद प्रभास का शानदार पोस्टर भी रिलीज हुआ था. इसके बाद से लगातार फिल्म को लेकर नई-नई चीजें सामने आ रही हैं.
इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसके मुताबिक ‘द राजा साब’ एक गाने में प्रभास एक तो नहीं बल्कि तीन ग्लैमरस अभिनेत्रियों के साथ थिरकते नजर आएंगे. अब वो कौन सी एक्ट्रेसेस हैं, तो चलिए वो भी आपको बताते हैं. इन तीन एक्ट्रेसेस में मालविका मोहन, रिद्धि कुमार और निधि अग्रवाल शामिल हैं, जिनके साथ मिलकर बवाल मचाएंगे. अब जब तीन अदाकाराओं के साथ डेशिंग और हैंडसम प्रभास ताल से ताल मिलाएंगे तो धमाल होना तो लाजमी है.
सेट पर मनाया गया निधि अग्रवाल का जन्मदिन
इन एक्ट्रेसेस में से एक निधि अग्रवाल का बीते दिनों ही फिल्म के सेट पर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर निधि काफी एक्साइटेड नजर आई. राजा साब टीम ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर खबर शेयर की. जिसमें टीम ने लिखा कि वो निधि अग्रवाल का स्वागत करने और सेट पर उनके जन्मदिन को ढेर सारे प्यार और उत्साह के साथ मनाने के लिए रोमांचित हैं.

Team #TheRajaSaab is thrilled to welcome the stunning @AgerwalNidhhi on board! Celebrating her birthday on set with loads of love and excitement.#TheRajaSaabOnApril10th #Prabhas @DirectorMaruthi pic.twitter.com/xtNwCCvJIo
— The RajaSaab (@rajasaabmovie) August 17, 2024

सिंपल लुक में खूबसूरत लगी निधी
निधी ने पूरी टीम के साथ सेट पर जाकर अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने पिंक कलर की लॉन्ग ड्रैस पहनी थी, वहीं बालों में स्कार्फ बेंड पहना था. सिंपल लुक में भी निधी बेहद खूबसूरत लग लगी थीं. पूरी टीम ने सेट पर निधी के लिए केक मंगाया और उनका जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर जन्मदिन की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें साफ देखा जा सकता है, कि जन्मदिन के इस खास मौके पर सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान प्रभास मौजूद नहीं थे.
शानदार है फिल्म का टीजर
वहीं पोस्टर के बाद फिल्म द राजा साब का दमदार टीजर भी आउट हो चुका है. करीब एक मिनट के इस टीजर में प्रभास बाइक पर सवार होकर हाथ में फूल लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. आंखों में चश्मा लगाए उनका लुक काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है. जिसको देखकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है. इसके साथ ही ये भी बताया गया है, कि फिल्म कब रिलीज हो रही है.

The name is enough – #Prabhas #TheRajaSaab #TheRajaSaabOnApril10th pic.twitter.com/LjtE26O0kr
— The RajaSaab (@rajasaabmovie) August 1, 2024

10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म द राजा साब का निर्देशन मारुति ने किया है, जो भले भले मगदिवोई और प्रेमा कथा चित्रम जैसी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ‘द राजा साब’ अगले साल यानी 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री बैनर द्वारा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक हॉरर रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिलने वाला है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *