प्रभास को शाहरुख खान की ‘डंकी’ का नहीं, बल्कि इस चीज का डर सता रहा है
बस 2 दिन और फिर बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 का सबसे बड़ा क्लैश होगा. जिसके लिए न जाने कब से मेगास्टार शाहरुख खान और प्रभास के फैंस के बीच जंग छिड़ी हुई है. बाजी कौन जीतेगा, कौन नहीं ये तो खैर आमना-सामना होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का साथ-साथ आना शतरंज के किसी खेल से कम नहीं होने वाला. इस खेल में पहली चाल चलने का मौका बॉलीवुड के बादशाह को मिलेगा, क्योंकि शाहरुख की ‘डंकी’ एक दिन पहले यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. तो वहीं प्रभास को एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को अपना जोर आजमाने का मौका मिलेगा.
प्रभास ने ‘सलार’ में बेशक बोल दिया हो, जो कुछ मेरी आंखों के सामने है वो सब मुझे चाहिए… लेकिन उनके लिए ये मुकाबला आसान नहीं होगा. हार्डी हार्डी के शोर से गूंज रहे सिनेमाघरों में प्रभास खुद को कैसे साबित करेंगे, ये बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है.
प्रभास को कौन सा डर सता रहा है?
प्रभास को इस वक्त साउथ से ज्यादा जिस चीज का डर और चिंता सता रही है, वो है नॉर्थ बेल्ट. क्योंकि जो कुछ प्रभास वहां से चाहते थे, वो अबतक हो नहीं पाया है. अब आप सोच रहे होंगे, फिल्म तो रिलीज भी नहीं हुई है और साउथ को छोड़कर हम आपको नॉर्थ बेल्ट की कहानी सुना रहे हैं, ये क्या मजाक है? लेकिन आपको बताए देते हैं, असली लोचा इसी जगह है, समझिए कैसे…
# फिल्म रिलीज करने की टाइमिंग: बॉक्स ऑफिस की इस जंग में कई महारथी आए और चले गए. लेकिन शुरुआत से लेकर अबतक इस साल बॉलीवुड में सिर्फ एक ही नाम का शोर रहा है, वो है शाहरुख खान. चार सालों के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’ से किसी ने पंगा नहीं लिया. जो कई सितारों के लिए बिल्कुल सही भी साबित हुआ. शाहरुख खान ने एक साल में दो 1000 करोड़ वाली फिल्में दीं. लेकिन ये रिकॉर्ड देखने के बाद भी प्रभास ने खतरा मोल ले लिया, जो अब डर बन गया है.
बार-बार रिलीज डेट को आगे पीछे करने के बाद ‘सलार’ के मेकर्स ने फिल्म को 22 दिसंबर को रिलीज करने का ऐलान कर दिया. जो शाहरुख खान की ‘डंकी’ से एक दिन बाद है. ‘सलार’ का ट्रेलर तो धमाल मचाने में कामयाब रहा है. कहीं गलत टाइमिंग पर फिल्म रिलीज करने का नुकसान न उठाना पड़ जाए.
# स्क्रीन शेयर बंटवारे से लगा बड़ा झटका: माहौल बनाया, बार-बार एक ही चीज पर माथापच्ची की और बराबरी के लिए गहन चिंतन भी हुआ. लेकिन जैसा प्रभास चाहते थे उन्हें वो नहीं मिल पाया. आप नॉर्थ इंडिया के मल्टीप्लेक्स का हिसाब किताब ऐसे समझें. यहां कुल मिलाकर तीन स्क्रीन्स हैं, जिसके कुल शोज का 46 प्रतिशत पहले ही ‘डंकी’ को मिल गया था. अब बचा बाकी हिस्सा. जिसके लिए मल्टीप्लेक्स ने फैसला किया कि, वो 30 प्रतिशत ‘सलार’ को देंगे. 14 प्रतिशत शोज ‘एक्वामैन 2’ को सौंप दिए और बचे 10 प्रतिशत स्क्रीन्स पर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ही चलेगी.
इस फिल्म से पहले नॉर्थ बेल्ट से प्रभास को ऑडियंस का खूब प्यार नसीब हुआ है. लेकिन इस बार वो भी जानते थे कि सामने कौन है. इसलिए पूरा जोर लगा दिया, लेकिन 50-50 प्रतिशत पर बात नहीं बन पाई.
# बॉलीवुड सितारों के साथ काम: साउथ फिल्मों का रिकॉर्ड पहले से ही शानदार रहा है. लेकिन एक कमी जो इस वक्त प्रभास को खल रही होगी, वो है फिल्म में बॉलीवुड सितारों का ना होना. शाहरुख खान की ‘जवान’ में साउथ के कई जाने-माने चेहरे थे, इसलिए ऑडियंस ने फिल्म को बाहें फैलाकर स्वीकारा और शानदार कमाई भी हुई. ऐसा ही कुछ अगर प्रभास भी करते तो उम्मीद थी कि, उस स्टार के अपने फैन बेस का फिल्म को फायदा मिले.
# नॉर्थ इंडिया में प्रमोशन: पिछली कुछ फिल्मों से फ्लॉप का टैग लिए घूम रहे प्रभास की ‘सलार’ पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि ये उनके स्टारडम के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है. लेकिन नॉर्थ तो छोड़िए प्रमोशन के मामले में साउथ में भी प्रभास एकदम शांत हैं. बार-बार कहा जरूर जा रहा है कि, प्रभास बैक हैंड से फिल्म का पूरा जिम्मा संभाले हुए हैं. लेकिन बिना प्रमोशन के ये कितना कारगार साबित होगा, ये तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा.
साउथ बेल्ट के लिए क्या स्ट्रैटजी तैयार की?
जो चीजें शाहरुख खान अपनी ‘डंकी’ को फायदा पहुंचाने के लिए करते दिख रहे हैं, इसके विपरीत प्रभास न जानें कहां फंसे हैं? एक्टर की टेंशन यहीं खत्म नहीं होती. चलो नॉर्थ बेल्ट से कमाई न भी हो तो न सही, लेकिन साउथ में अपनी ऑडियंस को जोड़ने में एक्टर कितने कामयाब रह पाएंगे, ये भी अबतक साफ नहीं है. ‘जवान’ से शाहरुख खान ने साउथ बेल्ट में अपनी इमेज को इस कदर बुलंद किया है कि, यहां भी नुकसान होने के पूरे-पूरे आसार है. बेशक शाहरुख खान की ‘डंकी’ को यहां से थोड़ा बहुत ही रिस्पॉन्स मिले. लेकिन वो ऑडियंस जो उनकी तरफ जाएगी, बॉक्स ऑफिस से कमाई के आंकड़े आने के बाद प्रभास को बहुत चुबेगी.