अब मिशन मोड में काम करना होगा- BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो चुकी है. पिछले दिनों विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की बैठक के बाद आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करने के लिए आज शुक्रवार को बीजेपी की अहम बैठक हुई जो 5 घंटे से अधिक समय तक चली. दिल्ली में 2 दिवसीय बैठक के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान हस्तक्षेप करते हुए पीएम मोदी ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमें मिशन मोड में काम करना होगा.

अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (विस्तार) में हुई. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी भाग लेने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका स्वागत नड्डा ने स्वागत किया. कई घंटे चली बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी के पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया. बैठक के दूसरे दिन शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल रहेंगे और पार्टी पदाधिकारियों को जीत का रोड मैप देंगे.

खास 4 जातियों का रखें ध्यानः PM मोदी

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने इस दौरान यह भी कहा कि हमें खासकर चार जातियों को ध्यान में रख कर काम करना चाहिए. ये चार जातियां हैं- युवा, गरीब, महिला और किसान. उन्होंने कहा कि यदि हमारी योजनाएं गरीब, युवा, किसान और महिलाओं तक सही तरीके से पहुंच जाएंगी तो इससे हमें वोट बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी. इसके लिए जिन राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकल रही हैं उन पर फोकस किया जाए.

Bjp Meeting

BJP की बैठक में देशभर के पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को कहा गया कि वह सोशल मीडिया पर आक्रामक होकर अपनी बात रखें और सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार गरीब कल्याण योजनाओं से संबंधित आंकड़ें ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. विपक्षी दलों के निगेटिव प्रचार वाले तथ्यों के अनुसार पॉजिटिव जवाब दें.पीएम मोदी के सेशन की शुरुआत में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद ने मौजूद पदाधिकारियों के सामने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कम से कम 10% वोट बढ़ाने को लेकर प्रेजेंटेशन दिया.

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि नए मतदाताओं के लिए यूपीए सरकार और एनडीए सरकार के अंतर समझाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए. बीजेपी के फेवर में वोट बढ़ाने के लिए बूथ मैनेजमेंट पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बूथ मैंनेजमेंट का उदाहरण दिया.

संसद सत्र के अगले दिन बीजेपी की बैठक

संसद का शीतकालीन सत्र तय समय से एक दिन पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के अगले ही दिन जेपी नड्डा की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. सूत्रों का कहना है कि बैठक में पार्टी के कई मोर्चों और राज्य इकाइयों ने अपनी मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों का ब्योरा साझा किया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की ओर से इन मोर्चों और राज्य इकाइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं.

बैठक में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है. बैठक में पिछले दिनों 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) पर पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की गई.इससे पहले बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और विनोद तावड़े ने बैठक स्थल पर अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *