अमिताभ बच्चन के घरवालों को कैसी लगी थी ‘कल्कि 2898 एडी’? खुद किया खुलासा

अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म पांच भाषाओं में आई थी. लोगों के बीच इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. फिल्म को लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के घरवालों को ये फिल्म कैसी लगी थी. इस बात का खुलासा खुद अमिताभ ने किया है.
‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ के हालिया एपिसोड में, अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट के साथ बातचीत के दौरान इस बारे में बताया कि उनके नाती और पोती को ये फिल्म कैसे लगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने नाती और पोती के साथ हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘इंटरस्टेलर’ देखी, लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आई. जब उन्होंने यही बात अपने नाती और पोती को बताई तो उन्होंने बहुत ही चौंकाने वाला जवाब दिया. बिग बी ने खुलासा किया कि उन सबने उनसे कहा, “यहां तक कि हम भी कल्कि को नहीं समझ पाए.” हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि नातिन नव्या नंदा, नाती अगस्त्य नंदा और पोती आराध्या बच्चन में से किसने ऐसा कहा.
फिल्म में अलग तरह की टेक्नोलॉजी का हुआ है इस्तेमाल
सैकनिल्क के अनुसार, 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘कल्कि’ ने दुनियाभर में 1041.65 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया था. ये एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म है. अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई थी. कमल हासन फिल्म में विलेन के रोल में थे. प्रभास भैरवा के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म के VFX फ्यूचरिस्टिक अप्रोच के साथ डिजाइन किए गए थे. फिल्म में अलग तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था. कुछ नए गैजेट्स भी देखने को मिले थे.
नाग अश्विन ‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे पार्ट को लेकर कई अपडेट्स दे चुके हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने बताया था कि उन्होंने फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए 30 दिन की शूटिंग भी पूरी कर ली है. हालांकि, एक्शन वाला काफी हिस्सा बचा हुआ है. इसके अलावा डायरेक्टर ने ये भी कहा थी कि फिल्म के दूसरे पार्ट में कौन सी दुनिया दिखाई जाएगी, इस पर विचार किया जा रहा है. पहले हिस्से में काशी, कॉम्प्लेक्स और संभाला की कहानी दिखाई गई थी, जिसे काफी पसंद किया गया.
इस फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
बहरहाल, अमिताभ की अपकमिंग फिल्म पर नजर डालें तो वो 33 साल बाद एक बार फिर से रजनीकांत के साथ बड़े पर्दे पर फिल्म ‘वेट्टैयान’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी. फिल्म ‘वेट्टैयान’ में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशरा विजयन, राणा दग्गुबाती और फहाद फासिल भी दिखने वाले हैं. फिल्म को टीजे ज्ञानवेल ने डायरेक्ट किया है. पहले इस फिल्म की टक्कर ‘कंगुवा’ से होने वाली थी, लेकिन ‘कंगुवा’ मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ाकर 14 नवंबर कर दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *