करण जौहर ने बताया बीते साल कौन सी फिल्म लगी बेस्ट, बोले- लोग मुझे गंदी नजर से देखेंगे…

करण जौहर ने बताया बीते साल कौन सी फिल्म लगी बेस्ट, बोले- लोग मुझे गंदी नजर से देखेंगे...

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल की कुछ लोगों ने आलोचना की तो कई लोगों को फिल्म पसंद भी आई। अब तारीफ करने वालों में लेटेस्ट नाम करण जौहर का है। उन्होंने एनिमल को साल 2023 की बेस्ट फिल्म बताया है। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि इस साल उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के अलावा शाहरुख खान की पठान, जवान और डंकी भी रिलीज हुई थीं। करण जौहर ने बताया कि वह फिल्म का कौन सा सीन देखकर रोने लगे। कहा कि फिल्म की सक्सेस गेम चेंजर है।

एनिमल के लिए वैक्सीनेशन है RRKPK
करण जौहर Galatta Plus से बात कर रहे थे। राउंडटेबल पर उनके साथ संदीप रेड्डी वांगा भी मौजूद थे। करण जौहर बोले, मैंने जबसे कहा कि मुझे एनिमल पसंद आई, लोग मेरे पास आकर बोलते हैं कि आपने तो रॉकी और रानी बनाई थी, वो एनिमल जैसी फिल्म के लिए वैक्सीनेशन है। यह एकदम ऑपोजिट स्ट्रीम की है। मैंने कहा कि मैं आपसे सहमत हूं क्योंकि मेरे लिए एनिमल साल की बेस्ट फिल्म है।

कबीर सिंह के वक्त लगता था डर
करण जौहर बोले कि इस स्टेटमेंट तक पहुंचने के लिए मुझे बहुत हिम्मत की जरूरत पड़ी क्योंकि जब आप लोगों के बीच होते हैं तो जजमेंटल होने का डर रहता है। जैसे कबीर सिंह के वक्त, जो कि मुझे बहुत पसंद आई थी, मुझे लगता था कि मैं ऐसा बोलूंगा तो कुछ लोग मुझे गंदी नजरों से देखेंगे लेकिन मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता।

लड़ाई के बीच गाना
करण जौहर ने बताया कि उन्हें फिल्म में क्या अच्छा लगा। वह बोलते हैं, मुझे एनिमल इसलिए अच्छी लगी कि यह फ्रंट फुट पर थी, कहानी कहने का तरीका एकदम दृढ़ था। मिथ्स को तोड़ने वाली मेनस्ट्रीम सिनेमा में जो कुछ होता है सब कुछ तोड़कर रख देने वाली थी। अचानक से इंटरवल होता है और हीरो पर बुरी तरह हमला होता है और हर कोई गाना गा रहा है। आपने कहां ऐसा सीन देखा होगा? जीनियस। आखिर में दो लोग लड़ रहे हैं और गाना चल रहा है। मेरी आंखों में आंसू थे और लेकिन वहां खून ही खून था। मुझे लगा या तो मुझमें कुछ गड़बड़ है या इनमें (संदीप रेड्डी में)।

दो बार देखी फिल्म
करण बोले कि फिल्म में कुछ तो है जो बहुत सही किया है। यह ऐवरेज सोचने वाले का काम नहीं है। यह ऐसे इंसान का दिमाग है जो बहुत अलग है। मैंने फिल्म दो बार देखी, पहले तो दर्शक की तरह, दूसरी बार स्टडी के लिए। मुझे लगता है कि एनिमल की सफलता, एक्सेप्टेंस गेम-चेंजिंग है। इतना कन्विक्शन (दृढ़ता) मुझे भी चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *