अमेरिका: ओबामा ने कमला हैरिस का नाम लेकर क्यों कहा-‘चुनाव टाइट रहेगा’
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अब राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान में उतर चुके हैं. सर्वेक्षणों में भले ही कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहीं हों लेकिन माना जा रहा है कि इस बार मुकाबला कांटे का होगा. लिहाजा डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के प्रचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी जुट गए हैं.
7 स्विंग स्टेट्स में से एक पेनसिल्वेनिया राज्य के पिट्सबर्ग में गुरुवार को बराक ओबामा ने कमला हैरिस और टिम वॉल्ज के लिए प्रचार किया. ओबामा ने कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इस पद के लिए उतनी ही तैयार हैं, जितना पहले कभी कोई उम्मीदवार था. उन्होंने कहा कि नवंबर में होने वाला चुनाव कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच ‘कड़ी टक्कर’ वाला होगा.
ओबामा ने स्विंग स्टेट से की प्रचार की शुरुआत
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में स्विंग स्टेट्स को ही सबसे मुश्किल ‘चुनावी जंग’ का मैदान माना जाता है. लिहाजा बराक ओबामा ने कमला हैरिस के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत इन्हीं मुश्किल राज्यों में से एक पेनसिल्वेनिया से की है. उन्होंने रैली में आई भीड़ से कहा कि, ‘कमला हैरिस इस पद के लिए उतनी ही तैयार हैं, जितना पहले कभी कोई कैंडिडेट था. कमला ऐसी ही हैं और व्हाइट हाउस में गवर्नर टिम वॉल्ज के तौर पर उनके पास एक बेहतरीन साथी होगा.’
ओबामा ने बताया, कमला और टिम को क्यों चुनें?
ओबामा ने कहा कि अगर आप कमला और टिम को चुनते हैं, तो वो अपनी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित नहीं करेंगे, वे आपकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करेंगे. वो समझते हैं कि यहां पेनसिल्वेनिया और पूरे देश में बहुत से लोग बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भले ही लोगों की कमाई बढ़ रही है और महंगाई दर धीमी हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य सेवा से लेकर आवास और किराने के सामान तक हर चीज की कीमत अभी भी बहुत अधिक है. यह आपकी तनख्वाह का बड़ा हिस्सा खत्म कर देता है, जो बहुत दुख देता है.
उन्होंने कहा कि आपकी इस परेशानी को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि असल में इस मुद्दे को लेकर कौन कुछ करने जा रहा है? ओबामा ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो वह वही करेंगे जो उन्होंने पिछली बार किया था, यानी वह अरबपतियों और बड़ी कंपनियों को एक और बड़ी टैक्स कटौती देंगे न कि आम जनता को.
‘कड़ी टक्कर’ वाला होगा चुनाव- बराक ओबामा
ओबामा ने कहा कि चुनाव ‘कड़ी टक्कर’ वाला होगा क्योंकि बहुत से अमेरिकी अब भी संघर्ष कर रहे हैं. वह अपने लिए और अपने परिवार के लिए जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि आइए इसका सामना करें, एक देश के तौर पर हम पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ देख चुके हैं.
कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए ओबामा ने कहा कि कोरोना से रोजमर्रा के सामानों की कीमतें बढ़ गईं और परिवारों के बजट पर दबाव पड़ा. उन्होंने ने कहा कि वह लोगों की हताशा और उनकी भावना को समझते हैं कि जो बाइडेन और कमला हैरिस प्रशासन उनके लिए और बेहतर प्रयास कर सकता था.
ओबामा ने ट्रंप पर जमकर साधा निशाना
ओबामा ने कहा कि, ‘मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कोई यह क्यों सोचेगा कि डोनाल्ड ट्रंप कोई ऐसा काम करेंगे जो आम लोगों के लिए बेहतर होगा. क्योंकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह आदमी अपने अलावा किसी और के बारे में सोचता है.’
बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि ट्रंप 78 साल के अरबपति हैं जिन्होंने 9 साल पहले अपने गोल्डन एस्केलेटर से उतरने के बाद से अपनी समस्याओं के बारे में बड़बड़ाना बंद नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप आपके बारे में नहीं सोचते हैं, वह सत्ता को सिर्फ एक साधन के तौर पर देखते हैं, वो चाहते हैं कि मिडिल क्लास, अरबपतियों के लिए की जाने वाली बड़ी टैक्स कटौती की कीमत चुकाए. जिससे उन्हें और उनके कंट्री क्लब के दोस्तों की मदद होगी.
ओबामा ने आरोप लगाया कि ट्रंप महिलाओं की आजादी छीन लेंगे, क्योंकि इससे उनके जीवन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ओबामा ने ट्रंप को लेकर कहा कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है न देश की न देश की जनता की, उन्हें सिर्फ अपने अहंकार, पैसे और अपनी हैसियत की परवाह है.
यह भी पढ़ें-अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: इलेक्टोरल कॉलेज क्या है?