अरे! ये तो उल्टा हो गया, दूसरे दिन ही घट गई जान्हवी कपूर की Mr. and Mrs. Mahi की कमाई
Mr and Mrs Mahi Film Box office collection day 2: क्रिकेट का माहौल है. इसी माहौल के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज कर दी गई है. फिल्म को मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. पहले दिन तो फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की. लेकिन दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन अच्छा नहीं जा रहा है. फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि किसी फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की हो और दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल जाए. लेकिन जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म के साथ ऐसा देखने को मिला है. फिल्म की कमाई के दो दिनों के आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन तो अपनी कमाई से चौंका दिया. इसे जितनी ओपनिंग मिली उसे तो अच्छा कहा जाएगा. लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट इस फिल्म के भविष्य के लिए अच्छी खबर नहीं है. ओपनिंग डे पर यानि शुक्रवार के दिन फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. और दूसरे दिन फिल्म की कमाई 4.50 करोड़ रही. यानि कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई 2.25 करोड़ रुपये घट गई. फिल्म का दो दिनों का कुल कलेक्शन 11.25 करोड़ हो चुका है. वैसे तो दोनों दिन का कलेक्शन जोड़कर देखा जाए तो ये ठीक-ठाक माना जाएगा. मगर फिर भी दूसरे दिन ही कमाई का घट जाना जरा गंभीर विषय है. अब ये देखना होगा कि फिल्म रविवार को कितने रुपये बटोरती है.
क्या है वजह?
फिल्म ऐसे समय में रिलीज हुई है जब क्रिकेट वर्ल्डकप शुरू हुआ है और कुछ दिन पहले ही आईपीएल खत्म हुआ है. महौल तो क्रिकेट का है. लेकिन क्रिकेट से भी ज्यादा मौजूदा समय में चुनाव को लेकर बज़ बना हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे चंद दिनों में आने वाले हैं. ऐसे में सभी की नजरें नतीजों पर हैं. ऐसे में इसका कुछ प्रभाव तो फिल्म की कमाई पर देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ पहले दिन फिल्म के टिकट में छूट थी और 100 रुपये में टिकट बिक रहे थे. इसलिए पहले दिन का कलेक्शन काफी हाई रहा. ऐसी उम्मीद है कि एक बार चुनाव के नतीजे आ जाने के बाद इसकी कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. आने वाले कुछ दिनों में कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म नहीं आ रही है. इसका भी फायदा फिल्म को मिल सकता है.