अशोक तंवर की कैसे हुई कांग्रेस में वापसी, किसने लिखी स्क्रिप्ट? पढ़ें इनसाइड स्टोरी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले अशोक तंवर ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उनकी कांग्रेस वापसी कैसे हुई, इसको लेकर भी चर्चा तेज है. सूत्रों का कहना है कि तंवर की कांग्रेस वापसी में कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने मुख्य भूमिका निभाई. अजय ललित माकन के भतीजे हैं.ललित कांग्रेस के बड़े नेता रहे शंकर दयाल शर्मा के दामाद थे. वो दिल्ली कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे.
ललित माकन की 1984 में कथित तौर पर सिखों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. ललित की बेटी अवंतिका माकन उस वक्त छोटी थीं. इस वजह से अजय माकन को ललित की विरासत मिली. इसके बाद अवंतिका माकन यूथ कांग्रेस में आईं. तब तक अजय का कद बढ़ चुका था. आखिर में अवंतिका ने अशोक तंवर से शादी करके राजनीति से काफी हद तक दूरी बना ली.
बीजेपी के एजेंडे को मात देने के लिए बनाया प्लान
हालांकि, ललित की विरासत को लेकर अजय और अवंतिका में विवाद की खबरें आती रहीं. अब कांग्रेस में अजय माकन बहुत आगे निकल चुके हैं. सैलजा की नाराजगी से जोड़कर बीजेपी के कांग्रेस के दलित विरोधी एजेंडे की हवा निकालने के लिए हरियाणा के पर्यवेक्षक के तौर पर उन्होंने रिश्तों की बर्फ को पिघलाया. उधर, अशोक तंवर भी कांग्रेस में राहुल के करीबी होने का जलवा देखने के बाद बाहर जाकर अर्श से फर्श पर ही थे.
कांग्रेस छोड़ने के बाद गर्दिश में ही रहे तंवर के सितारे
कांग्रेस छोड़कर वो टीएमसी गए, जहां उनके लिए नतीजा सिफर रहा. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. वहां भी उनकी सियासत का हाल ढाक के तीन पात जैसा रहा. फिर 2024 में बीजेपी में गए. सिरसा से सैलजा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़े और यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अशोक तंवर की भी दुखती रग थी. कांग्रेस में तंवर राहुल के करीबी रहे थे.
माकन ने रिश्तों का वास्ता देकर कराई घर वापसी
साल 2009 में सिरसा से लोकसभा सांसद रहे थे. 5 साल हुड्डा विरोध के बावजूद राहुल के वीटो से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बने रहे थे. बस अजय माकन ने अशोक तंवर की दुखती रग पर अपने रिश्तों का वास्ता दिया और आलाकमान को दलित मसले पर मास्टरस्ट्रोक की तरह इस मुहिम को पेश किया.इस बाबत भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जानकारी दी गई. फिर सैलजा को सुबह 10 जनपथ बुलाकर बता दिया गया. इसके बाद तंवर की कांग्रेस में वापसी की हरी झंडी मिल गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *