आज की ताजा खबर LIVE: आज रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी, प्रियंका भी रहेंगी साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. चार प्रमुख गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज रायबरेली जाएंगी. इस दौरान वो वहां के लोगों से मिलेंगी और उन्हें धन्यवाद कहेंगी. इसके साथ ही कांग्रेस 15 जून तक उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में कांग्रेस धन्यवाद यात्रा निकालेगी. ओडिशा में प्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें दल का नेता चुना जाएगा और जो राज्य का नया मुख्यमंत्री होगा. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशासन के काम में तेजी लाने को उत्सुक हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 11 जून को कोलकाता में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. मानहानि मामले में रांची की अदालत ने राहुल गांधी को 11 जून को अदालत में पेश होने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट NEET-UG 2024 परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. हर बड़ी खबरों के लिए बने रहिए…