इंग्लैंड को मिला वनडे और टी20 टीम का नया हेड कोच, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लिया गया बड़ा फैसला

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नया व्हाइट-बॉल हेड कोच मिल गया है. पिछले कुछ समय में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन वनडे और टी20 क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है, जिसके चलते ये फैसला लिया. इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम अब व्हाइट-बॉल के भी हेड कोच बना दिए गए हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसका ऐलान भी कर दिया है. ब्रेंडन मैकुलम ने मैथ्यू मॉट की जगह ली है, जो साल 2022 से इस पद पर थे.
ब्रेंडन मैकुलम को मिली बड़ी जिम्मेदारी
ब्रेंडन मैकुलम साल 2022 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ जुड़े हुए हैं. अब उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट साल 2027 तक बढ़ा लिया है. वह साल 2025 की शुरुआत से टेस्ट के साथ-साथ वनडे टीम की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. वहीं, मार्कस ट्रेस्कोथिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज और इस साल के अंत में कैरेबियन दौरे के लिए अंतरिम हेड कोच के रूप में काम करेंगे.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि ब्रेंडन ने अब इंग्लैंड के साथ दोनों भूमिकाएं निभाने के लिए चुना है. मेरा मानना ​​है कि हम अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हैं कि उनकी गुणवत्ता का एक कोच अंग्रेजी क्रिकेट के लिए पूरे दिल से प्रतिबद्ध होने के लिए तैयार है. अब सभी टीमों को एकजुट करने में सक्षम होना विशेष रूप से रोमांचक है और हम अपने रास्ते में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं.’
हेड कोच बनने पर मैकुलम ने क्या कहा?
इंग्लैंड की टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, ‘मैंने टेस्ट टीम के साथ अपने समय का भरपूर आनंद लिया है, और मैं अपनी भूमिका को व्हाइट-बॉल टीमों में शामिल करने के लिए उत्साहित हूं. यह नई चुनौती कुछ ऐसी है जिसे मैं अपनाने के लिए तैयार हूं, और मैं जोस बटल) और टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं ताकि पहले से मौजूद मजबूत नींव पर काम किया जा सके.’
बता दें, ब्रेंडन मैकुलम के पास कोचिंग का खासा अनुभव है. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद मैकुलम ने कोचिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया था. मैकुलम आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के हेड कोच रह चुके हैं. उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग टाइटल के लिए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को भी कोचिंग दी थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *