IND vs ENG: रहाणे-पुजारा ही नहीं, डबल सेंचुरियन भी हो रहा नजरअंदाज, गिल को देता है टक्कर

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस ली है. बीसीसीआई ने 5 टेस्ट की इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है. जिसके बाद कुछ खिलाड़ी चर्चा में रहे, जिसमें अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन इन दोनों दिग्गजों के अलावा एक और खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया है वो हैं मयंक अग्रवाल. ये वो खिलाड़ी हैं जिनके टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल से भी अच्छे आंकड़े हैं.

टेस्ट में गिल का नाम तब सुर्खियों में आया था जब टूटा था गाबा का घमंड. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. लेकिन इसके बाद टेस्ट में वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. टेस्ट में गिल के आंकड़ों की बात करें उन्होंने 20 टेस्ट की 37 पारियों में 30.58 के औसत से 1040 रन बनाए हैं. इस दौरान गिल के बल्ले से 2 शतक और 4 फिफ्टी निकली हैं. भले ही गिल लिमिटेड ओवर्स में शानदार बल्लेबाज हों लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी फीकी पड़ती नजर आई है. मयंक अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने गिल से कम पारियां खेली हैं. मयंक ने महज 36 पारियों में 41.33 के औसत से शुभमन गिल से 448 रन ज्यादा बनाए हैं. उन्होंने अभी तक 2 डबल सेंचुरी के साथ 4 शतक ठोके हैं और 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. इस मामले में भी मयंक गिल से आगे नजर आते हैं.

मयंक अग्रवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था. डेब्यू सीरीज में मुश्किल परिस्थियों में मयंक ने तीन में से दो पारियों में शानदार फिफ्टी ठोकी. हालांकि, विंडीज दौरे पर दो टेस्ट में उनके बल्ले से एक फिफ्टी निकली. लेकिन घरेलू सीरीज में मयंक का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने घरेलू सीरीज में अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमों के खिलाफ दोहरे शतक भी जमाए. लेकिन 2019 के मयंक की बल्लेबाजी में गिरावट देखने को मिली. मयंक अग्रवाल ने 2019 के बाद 12 टेस्ट में 3 फिफ्टी और एक ही शतक लगाया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

बात करें शुभमन गिल की तो इन दिनों टेस्ट में फ्लॉप साबित हो रहे हैं. यशस्वी जायसवाल की एंट्री के बाद गिल ने अपनी स्वेच्छा से 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन यहां भी उनका बल्ला चलने का नाम नहीं ले रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को मिलाकर पिछले 5 टेस्ट में शुभमन गिल के बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला है. अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी गिल को मौका मिला है. देखना दिलचस्प होगा कि वे इस मौके पर चौका लगाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *