इंग्लैंड ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे हैरतअंगेज रिकॉर्ड, 26 गेंदों में वो कर दिखाया जो 147 साल के इतिहास में नहीं हुआ
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद अब इंग्लैंड की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो कि टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है. दरअसल इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 4.2 ओवर में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था. इस टीम ने साल 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में पचास का आंकड़ा पार किया था लेकिन अब 30 साल बाद इस टीम ने अपने ही आंकड़े को बेहतर कर लिया है.
डकेट के दम पर बना रिकॉर्ड
नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. इस टीम ने पहला विकेट पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर गंवा दिया था. क्राउली 0 पर आउट हुए. लेकिन इसके बाद बेन डकेट ने ऑली पोप के साथ मिलकर अगली 23 गेंदों में टीम का स्कोर पचास पार कर दिया. बेन डकेट ने सिर्फ 32 गेंदों में अर्धशतक लगाया जो कि उनकी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी है. इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए ऑली पोप के साथ 106 रनों की साझेदारी की. बेन डकेट 59 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट शमार जोसफ ने लिया. डकेट के बल्ले से कुल 14 चौके निकले. (खबर अपडेट हो रही है)