IND vs AUS U19 Final: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर ही चैंपियन बन पाएगी टीम इंडिया, सामने है मुश्किल टार्गेट

साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंजाम को पहुंच गया है. बेनोनी में खेले फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं और टीम इंडिया रिकॉर्ड छठी बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरी है. उदय सहारन की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अगर चैंपियन बनना है तो उसे वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना होगा, जो कुछ ही देर पहले ऑस्ट्रेलिया ने बनाया है. जी हां, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य रखा है और भारत को यहां विश्व रिकॉर्ड बनाना होगा.

डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने फाइनल से पहले अपने सभी 6 मैच जीते थे. इसमें से छठा मैच सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था, जिसमें टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में पहली बार रन चेज किया था. भारत को 245 रन का लक्ष्य मिला था और उससे पहले भारत ने कभी भी अंडर-19 वर्ल्ड कप में रनचेज में 227 से ज्यादा रन नहीं बनाए थे लेकिन सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने अपने रिकॉर्ड को सुधारते हुए 248 रन बनाए और फाइनल में जगह बनाई. अब फाइनल में टीम इंडिया को अपने इसी रिकॉर्ड को बेहतर करना है.

वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए रिकॉर्ड जरूरी

पहले बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए, जो वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर है. भारत को छठी बार चैंपियन बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड को तोड़ना जरूरी है. टीम इंडिया ने कसी हुई गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया पर कुछ लगाम लगाई लेकिन 3 बार की चैंपियन टीम ने फिर भी 253 का स्कोर हासिल कर लिया. उसके लिए भारतीय मूल के हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. वहीं कप्तान ह्यू वाइबगेन ने भी 48 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवरों में ऑलिवर पीक ने तेजी से 46 रन बनाकर टीम को यहां तक पहुंचाया.

लिंबानी ने दिखाया जलवा

भारत की ओर से तेज गेंदबाजों, राज लिंबानी और नमन तिवारी, की ओपनिंग जोड़ी ने सबसे ज्यादा विकटे हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती 4 विकेट इन्हीं दोनों ने हासिल किए. लिंबानी सबसे ज्यादा असरदार रहे. उन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ 38 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए, जबकि तिवारी ने 2 विकेट झटके. स्पिनर सौम्य पांडे और मुशीर खान को 1-1 सफलता मिली. पांडे का इस वर्ल्ड कप में ये 18वां विकेट था, जो एक टूर्नामेंट में भारत के लिए नया रिकॉर्ड है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *