एक दिन में दो बार हारा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने तो हराया ही, इस टीम ने भी खत्म किया 23 साल का इंतजार
11 सितंबर को इंग्लैंड ने एक नहीं 2 मुकाबले खेले और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा. एक हार तो वो रही जो उसे T20 सीरीज के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली. वहीं दूसरी हार उसे आयरलैंड ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में रसीद की. जिस तरह से इंग्लैंड की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया से व्हाइट बॉल सीरीज खेल रही है. ठीक वैसे ही वहां की महिला टीम भी आयरलैंड के खिलाफ सफेद गेंद वाली सीरीज खेलने में मशगूल है. आयरलैंड की महिला टीम ने इंग्लैंड से वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर ना सिर्फ अपनी क्लीन स्वीप को टाला है बल्कि 23 साल के इंतजार को भी खत्म किया है.
आयरलैंड ने 23 साल का इंतजार किया खत्म
आयरलैंड ने महिला वनडे में आखिरी बार इंग्लैंड को साल 2001 में हराया था. उसके बाद ये पहला मौका रहा जब इंग्लैंड की महिला टीम ने आयरलैंड के आगे घुटने टेके. आयरलैंड ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 3 विकेट से हराया, जिसमें उसके 18 साल की गेंदबाज एमी मैग्यार की बड़ी भूमिका रही.
बारिश का असर, फिर 18 साल की गेंदबाज का कहर
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेला तीसरा वनडे बारिश से प्रभावित रहा. 50 ओवर का ये मुकाबला घटाकर 22-22 ओवर का खेला गया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की पर वो पूरे 22 ओवर विकेट पर नहीं जम सकी. 20.5 ओवर में 153 रन बनाकर ही उसका खेल खत्म हो गया. इंग्लैंड की इस पतली हालत की वजह एमी मैग्यार रहीं, जिन्होंने 3.5 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए.
आखिरी गेंद पर आयरलैंड ने जीता मैच
अब आयरलैंड के सामने 154 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 7 विकेट खोकर हासिल किया. आयरलैंड ने ये मैच आखिरी गेंद पर जीता और 2001 से चले आ रहे अपने इंतजार को खत्म किया. इंग्लैंड के गेंदबाजों की आयरलैंड को लक्ष्य से पहले रोकने की कोशिशें पूरी हुई लेकिन वो कामयाब नहीं हो सकीं
इंग्लैंड ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज
आयरलैंड ने वनडे सीरीज का आखिरी मैच जीतकर अपनी क्लीन स्वीप को भी टाल दिया. इंग्लैंड ने ये सीरीज 2-1 से जीती. उसने पहला वनडे 4 विकेट से जबकि दूसरा वनडे 275 रन से जीता था. अब दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर से T20 सीरीज होगी जो कि खास तौर पर इंग्लैंड के लिए अगले महीने होने वाली T20 वर्ल्ड कप के लिए अहम रहने वाली है.