शुभमन गिल को निकालने वाली थी टीम इंडिया, घरवालों तक पहुंच गई थी बात

इंग्लैंड के खिलाफ जारी विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ी है. एक लंबे इंतज़ार के बाद टेस्ट फॉर्मेट के बाद शुभमन गिल के बल्ले से कोई बड़ी पारी निकली है, भारत ने यहां दूसरी पारी में 255 रन बनाए और इसमें से 104 रन तो शुभमन गिल के बल्ले से ही निकले थे. इस सेंचुरी के साथ ही शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया में बचती हुई दिख रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट ने पिछले टेस्ट मैच के बाद शुभमन गिल को साफ संदेश दे दिया था कि विशाखापट्टनम टेस्ट उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि उनको नंबर-3 पर काफी मौके मिल चुके थे और वो लगातार फेल हो रहे थे.

इतना ही नहीं शुभमन गिल ने अपने घरवालों को भी इस बारे में सूचित कर दिया था. शुभमन गिल ने बताया था कि वो अगले मैच के बाद शायद रणजी ट्रॉफी खेलने जाएंगे, जो कि मोहाली में गुजरात के खिलाफ होना था. लेकिन अब शायद इसकी नौबत नहीं आएगी, क्योंकि शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए विशाखापट्टनम टेस्ट में दूसरी पारी में एक अहम सेंचुरी जमाई है.

नंबर-3 पर फ्लॉप रहे थे शुभमन गिल

बता दें कि इस सेंचुरी से पहले शुभमन गिल नंबर-3 पर पूरी तरह फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. यही कारण था कि लगातार आलोचना हो रही थी, इतना ही नहीं ये माना जा रहा था कि टीम इंडिया शायद चेतेश्वर पुजारा को भी वापस बुला सकती है. रवि शास्त्री से लेकर अनिल कुंबले तक हर किसी ने इस बात का जिक्र किया था कि शुभमन गिल को कुछ करना ही होगा.

इस सीरीज में भी इस पारी से पहले शुभमन गिल ने 23, 0 और 34 रन ही बनाए थे. जबकि जब से चेतेश्वर पुजारा टीम से बाहर गए हैं और गिल को नंबर-3 पर खेलने का मौका मिला है तब से वो फेल ही रहे और 10 पारियों में उनके बल्ले से करीब 150 रन ही निकले. हालांकि एक सवाल ये भी है कि अगर अगले मैच में विराट कोहली की टीम में वापसी होगी, तो क्या शुभमन गिल की जगह बन पाएगी या नहीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *