एक नहीं… दो नहीं…, LIC ने लॉन्च किए 4 नए इंश्योरेंस प्लान, आपको मिलेगा ये फायदा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक या दो नहीं बल्कि 4 नए इंश्योरेंस प्लान पेश किए हैं. इनकी खासियत ये है कि ये सभी टर्म इंश्योरेंस प्लान हैं और सभी में लोन की सुविधा भी मिलती है. एलआईसी के इन प्लान्स को देश की युवा आबादी को ध्यान में रखकर विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है.
एलआईसी के इन 4 प्लान का नाम एलआईसी युवा टर्म, एलआईसी डिजि टर्म, एलआईसी युवा क्रेडिट लाइफ और एलआईसी डिजि क्रेडिट लाइफ है. इन प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में खरीदा जा सकता है.
LIC Yuva Term और LIC Digi Term के फायदे
ये दोनों इंश्योरेंस प्लान एक जैसे ही हैं, बस इसमें से एक ऑफलाइन कस्टमर्स के लिए है और एक ऑनलाइन कस्टमर्स के लिए. ये एक नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्लान है. पॉलिसी टर्म के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु होने पर ये उसके परिवार को वित्तीय सहायता देगा और ये बेनेफिट गारंटीड होगा.
इस प्लान में न्यूनतम 50 लाख रुपए का बीमा कराया जा सकता है. 50 लाख से 75 लाख रुपए तक का बीमा 1 लाख के मल्टीपल में, 75 लाख से 1.5 करोड़ रुपए का 25 लाख रुपए के मल्टीपल में, 1.5 करोड़ से 4 करोड़ रुपए तक का इंश्योरेंस 50 लाख रुपए के मल्टीपल में हो सकता है. अगर आपको 4 करोड़ रुपए से अधिक का बीमा कराना है, तो ये 1 करोड़ रुपए के मल्टीपल में होगा.
आप इस बीमा में सिंगल प्रीमियम पेमेंट का भी लाभ उठा सकते हैं. सिंगल प्रीमियम पेमेंट की स्थिति में डेथ बेनेफिट 125% मिलेगा. अन्य स्थिति में आपको एनुनलाइज्ड प्रीमियम का 7 गुना तक या मृत्यु के समय तक चुकाए गए प्रीमियम के 105% तक का रिटर्न मिलेगा. इस बीमा की न्यूनतम एंट्री आयु 18 से 45 साल है, जबकि मैच्योरिटी आयु 33 से 75 वर्ष है.
LIC Yuva Credit Life और LIC Digi Credit Life प्लान के फायदे
ये दोनों पॉलिसी भी एक जैसी हैं, बस ऑफलाइन और ऑनलाइन कस्टमर्स के लिए इनके नाम अलग-अलग रखे गए हैं. ये दोनों ही पॉलिसी भी नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क और लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इस प्लान में डेथ बेनेफिट पॉलिसी टर्म के साथ घटता जाता है.
इस पॉलिसी के लिए भी सम एश्योर्ड न्यूनतम 50 लाख रुपए से शुरू होता है और इसमें भी अलग-अलग रेंज के मल्टीपल अमाउंट अलग-अलग रेंज में है, जो एलआईसी युवा टर्म की तरह ही हैं.
इन प्लान्स में एंट्री की न्यूनतम आयु 18 से 45 साल है, जबकि मैच्योरिटी एज 23 से 75 साल तक है. महिलाओं को प्रीमियम पेमेंट के लिए विशेष डिस्काउंट मिलता है. ये प्लान आपके हाउसिंग , एजुकेशन और व्हीकल के लोन की लायबिलिटी पर टर्म इंश्योरेंस प्लान कवर देता है. ऐसे में डेथ की स्थिति में अगर आपके ऊपर लोन बकाया रहता है, तो आपका लोन पॉलिसी से चुक जाता है.
इसमें आप पॉलिसी के बदले लोन लेते वक्त अपनी पसंद से ब्याज दर चुन सकते हैं. लोन की ब्याज दर समय के साथ घटती जाती है. अगर आप पूरा पॉलिसी टर्म कंप्लीट करते हैं, तब आपको कोई पैसा नहीं चुकाया जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *