अडानी शेयरों के ओवर वैल्यूएशन का दावा, हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने बदल दी थी चाल

अडानी शेयरों के ओवर वैल्यूएशन का दावा, हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने बदल दी थी चाल

24 जनवरी 2023, वैसे तो एक सामान्य तारीख है लेकिन गौतम अडानी समूह के लिए यह किसी मनहूस दिन की तरह था। ये वही तारीख है जब अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने 106 पेज की एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट ने गौतम अडानी समूह के साम्राज्य की नींव हिला कर रख दी। हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया था कि समूह के शेयर 85 फीसदी तक ओवर वैल्यू हैं। इसके बाद समूह के शेयर बुरी तरह बिखर गए। एक समय ऐसा भी आया जब समूह के शेयर 85 फीसदी या उससे ज्यादा टूटकर हिंडनबर्ग के दावे के करीब आ गए।

हालांकि, समूह की ओर से निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए तमाम प्रयास किए गए। अडानी समूह के इन प्रयासों से स्थिति में सुधार तो है लेकिन अब भी सफर काफी लंबा लग रहा है। अब जब सुप्रीम कोर्ट की ओर से अडानी समूह को कुछ मामलों में राहत मिली है तो आइए जान लेते हैं कि कैसे रिपोर्ट के बाद समूह के शेयर भरभरा कर गिर गए थे।

अडानी समूह के शेयर
अडानी एंटरप्राइजेज: समूह की लीडिंग कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले 9 जनवरी 2023 को 3879 रुपये थी। वहीं, रिपोर्ट आने के 10 दिन में ही यह शेयर 1017.10 रुपये के भाव तक आ गया। यह कीमत 3 फरवरी 2023 को थी। यह दोनों ही शेयर का 52 हफ्ते का हाई और लो है। 3 जनवरी 2024 यानी आज यह शेयर एक बार फिर 3200 रुपये पर जा पहुंचा है।

अडानी ग्रीन एनर्जी: रिपोर्ट से पहले 18 जनवरी 2023 को इस शेयर की कीमत 2,185.30 रुपये पर थी। इसके बाद 28 फरवरी 2023 को शेयर लुढ़ककर 439.35 रुपये पर आ गया। आज की तारीख में शेयर की कीमत एक बार फिर 1750 रुपये पर पहुंच गई है।

अडानी टोटल गैस: रिपोर्ट से एक दिन पहल 23 जनवरी 2023 को इस शेयर की कीमत 3,998.35 रुपये थी। वहीं, 26 अक्टूबर 2023 को शेयर की कीमत 521.95 रुपये के 52 वीक लो तक चली गई। आज की तारीख में शेयर 1100.65 रुपये पर है।

अडानी पावर: रिपोर्ट के बाद 28 फरवरी 2023 को अडानी पावर के शेयर 132.55 रुपये के लो तक आ गए थे। हालांकि, रिकवरी के बाद दिसंबर 2023 में शेयर 589.30 रुपये के भाव तक जा चुका है। आज की तारीख में 3 जनवरी 2024 को शेयर की कीमत 545 रुपये है।

अडानी विल्मर: 3 जनवरी 2023 को इस शेयर की कीमत 611.95 रुपये के हाई तक गई थी। इसके बाद गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ वो नवंबर 2023 में 285.85 रुपये पर आ पहुंचा। अभी इस शेयर की कीमत 397.75 रुपये तक पहुंच गई है।

अडानी ट्रांसमिशन: पहले अडानी ट्रांसमिशन के नाम वाली कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत हिंडनबर्ग रिपोर्ट से ठीक एक दिन पहले 23 जनवरी 2023 को 2,798.60 रुपये थी। रिपोर्ट के बाद शेयर एक मार्च 2023 को 630 रुपये पर आ गया। आज की तारीख में शेयर की कीमत 1250 रुपये के स्तर तक पहुंच गई है।

अडानी पोर्ट्स: अडानी पोर्ट्स के शेयर 3 फरवरी 2023 को 394.95 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर पर थे, जो आज यानी 3 जनवरी 2024 को 1,144 रुपये पर है। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

एसीसी: इसके अलावा अडानी समूह की कंपनियां- एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स और एनडीटीवी के शेयरों में भी काफी उतार-चढ़ाव आया है। एसीसी के शेयर 10 जनवरी 2023 को 2,486.35 रुपये पर थे जो मार्च महीने में 1,593.50 रुपये पर आ गए। हालांकि, अब एक बार फिर शेयर अपने 52 वीक हाई यानी 2486 रुपये की ओर अग्रसर है। आज की तारीख में शेयर ने 2335 रुपये के स्तर को टच किया है।

अंबुजा सीमेंट्स ने 3 जनवरी 2024 को नए हाई 549 रुपये को टच किया है। फरवरी 2023 तक इस शेयर की कीमत 315.30 रुपये थी। एक साल पहले 3 जनवरी 2023 को एनडीटीवी के शेयर की कीमत 354.60 रुपये तक पहुंच गई थी लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद शेयर मार्च 2023 में 167.05 रुपये तक लुढ़क गया। हालांकि, अब एक बार फिर यह शेयर 302.60 रुपये पर आ गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *