ऐसा ऑफर और कहां? मात्र 1 रुपये में बुक करें Okaya Electric Scooter, 31 हजार तक छूट भी मिलेगी
Okaya Electric Scooter Discount Offers: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ओकाया इलेक्ट्रिक आपके लिए जबरदस्त डील लेकर आई है. ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी मात्र 1 रुपये में इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने का मौका दे रही है. इसके अलावा 31 हजार रुपये तक की छूट भी दी जा रही है. कई इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आप इस डील का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर्स केवल अगस्त तक के लिए हैं, इसलिए इस महीने तक ही आप सस्ते दाम पर ओकाया के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं.
फेस्टिव सीजन के दौरान घर में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाना है तो बुकिंग सिर्फ 1 रुपये में हो जाएगी. स्कूटर खरीदने पर 31 हजार रुपये तक की छूट अलग से मिलेगी. स्टॉक के खत्म होने तक आप इन ऑफर्स का बेनिफिट ले सकते हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम घटाकर ओकाया भी इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आगे बढ़ना चाहती है.
Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफर्स
ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे सस्ता मॉडल फ्रीडम है. इसकी नई कीमत 74,899 रुपये है. मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत 1.29 लाख रुपये हो गई है. ये सभी प्राइस एक्स-शोरूम हैं. कंपनी आपको ईएमआई ऑप्शंस भी दे रही है. 6.99 फीसदी के शुरुआती इंटरेस्ट रेट और 2,999 रुपये की शुरुआती ईएमआई के साथ आप ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं.
ओकाया इलेक्ट्रिक के ऑफर्स. (Okaya Electric)
Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और कीमत
इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंगल चार्ज रेंज
एक्स-शोरूम कीमत
Okaya FREEDUM
70-75 किमी
₹74899
Okaya FAAST-F2F
70-80 किमी
₹83999
Okaya FAAST-F2B
80-85 किमी
₹94998
Okaya FAAST-F2T
80-85 किमी
₹94998
Okaya FAAST-F3
120-130 किमी
₹108998
Okaya FAAST-F4
140-160 किमी
₹118999
Okaya MOTOFAAST
110-130 किमी
₹128999
इस मॉडल पर कोई फायदा नहीं मिलेगा
Ferrato Disrupter इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने पर कोई ऑफर नहीं मिलेगा. ओकाया के ऑफर्स में यह ई-बाइक शामिल नहीं है. इस साल की शुरुआत में इसे 1.6 लाख रुपये (सब्सिडी से पहले एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था. बैटरी से चलने वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है. इसमें तीन राइड मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट्स मिलते हैं.
फेराटो डिसरप्टर में 3.97kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है. एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 129 किलोमीटर दौड़ सकती है.