ऑनलाइन फोटो-वीडियो क्लिक या अपलोड करने से पहले करें GPS बंद, ये है बड़ी वजह

आजकल फोटो वीडियो क्लिक करते ही उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करना चाहते हैं. ऐसे में फोटो-वीडियो क्लिक करते टाइम और और उन्हें अपलोड करते टाइम इन बातों का ध्यान रखें. अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं. इससे आप ऑनलाइन सेल्फी स्टॉकिंग का शिकार हो सकते हैं. इससे बचने के लिए तुरंत ये सेटिंग अपने फोन में करलें. यहां जानें कि आपको क्या मुसीबत हो सकती है और इससे बचने के लिए क्या करना होगा
GPS बंद नहीं किया तो क्या होगा?
जैसा कि ऊपर बताया कोई भी फोटो-वीडियो क्लिक करते टाइम अपने फोन में जीपीएस को बंद करना बेहद जरूरी है. इसके पीछे आपका सेफ्टी कंसर्न छिपा है. अगर आप ये नहीं करते हैं तो स्कैमर/फॉडस्टर को आपके बारे में सब पता चल जाएगा. इससे आप कब कहां हैं और क्या कर रहे हैं सब चीजों की जानकारी स्कैमर्स और हैकर्स को मिलती रहती है.
दरअसल जब भी आप फोन में फोटो-वीडियो बनाते हैं और जीपीएस ऑन होता है तो जिस जगह पर फोटो क्लिक कर रहे हैं उसकी latitude and longitude लोकेशन भी उसके साथ चली जाती है.
ये आपकी इग्जैक्ट लोकेशन भी होती है जिससे कि फ्रॉडस्टर्स आप तक आसानी से पहुंच सकते हैं. इसे ऑनलाइन स्टॉकिंग बाय सेल्फी-फोटो-वीडियो कहते हैं. इससे बचने के लिए फोटो-वीडियो क्लिक करते टाइम और ऑनलाइन अपलोड करते टाइम जीपीएस बंद रखें.

प्राइवेसी सेटिंग्स को समझें और सेट करें

अपने प्रोफाइल पर अपनी पूरी जानकारी कभी न डालें, केवल वही जानकारी शेयर करें जिसे आपको पब्लिकली शेयर करने पर नुकसान ना हो.
केवल उन लोगों को ही अपनी पोस्ट देखने दें जिन्हें आप जानते हैं और भरोसा करते हैं. हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अलग-अलग प्राइवेसी सेटिंग्स होती हैं, इन सेटिंग्स को समझें और अपनी पसंद के हिसाब से सेट करें.
कोशिश करें कि जब आप फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो उसमें लोकेशन टैग न लगाएं. अपने बैकग्राउंड में कोई भी ऐसी लिखी हुई चीज ना दिखने दें, जिससे आपकी लोकेशन पता चलें, यूनिफॉर्म या स्कूल के बच्चों के स्कूल के नाम के साथ कुछ भी अपलोड ना करें.
इससे बच्चों पर खतरा मंडराता रहता है. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप ऑनलाइन स्टॉकिंग से बचने के चांस बढ़ जाते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *